करंट की चपेट में मादा भालू व उसके दो शावकों ने गवाई जानक्षेत्र में मचा हड़कंप
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। नरहरपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवीनवागांव में बीती रात्रि गरज चमक के साथ हुई बारिश से मेन लाईन के तार टूटकर खेत मे गिरने व उसके चपेट में आने से मादा भालू और उसके दो शावको की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार ग्राम देवीनवागांव के किसान पोखन कोड़ोपी के खेत में बिजली के तार गिर जाने से मादा भालू व उसके दो शावकों की मौत हो गई l घटना की जानकारी तब हुई जब किसान पोखन कोडोपी आज दिनांक 9 अक्टूबर की सुबह 6.30 बजे अपने खेत को देखने गया तो बिजली तार खेत में गिरी हुई दिखी तथा तार की चपेट मे आने से मादा सहित दो शावक मृत हालात में पड़े थे l जिसकी जानकारी किसान द्वारा गाँव में आकर गाँव के लोगो को दी तथा गाँव वालों ने इसकी जानकारी वन विभाग के कर्मचारी सहित अधिकारिओ को दी l वही वन विभाग के कर्मचारी तत्काल घटना स्थल पहुंचकर स्थल की मुआयना कर भालूओ का पंचनामा कर पीएम कराकर एसडीओ, वन परीक्षेत्र अधिकारी, वन विभाग एवं पशु विभाग के डॉक्टर एवं वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में तीनों का उपभोक्ता डिपो में अंतिम संस्कार किया गयाl वही लोगो ने अनुमान लगाया की रात्रि में गरज के साथ बारिश होने से बिजली की तार टूट कर गिर गई होंगी जिससे तीनो भालूओ के ऊपर आफत आ गई, व मौत हो गई l दरअसल यह पूरा मामला नरहरपुर वन परिक्षेत्र का है। जहां के देवी नवागांव की खेत में करंट की चपेट में आने से मादा भालू और उसके दो शावकों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार खेत में बिजली के पोल से तार टूटकर गिरा था खेत में पानी भरा होने के कारण उसमे करंट फैल गया था। बीती शाम इलाके में बारिश हुई थी इसी दौरान बिजली के पोल से तार टूटकर गिर गया था। जिसकी चपेट में इलाके में विचरण कर रहे भालू आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।सुबह खेत में काम करने जा रहे ग्रामीणों ने खेत में तीन भालुओं का शव देखकर वन विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और जांच शुरू कर दी है। वन विभाग और बिजली विभाग की टीम ने इलाके का निरीक्षण करने के बाद स्पष्ट किया है कि यहां किसी तरह का ट्रैप नही लगाया गया था भालुओं की मौत एक हादसा है।