The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

कुऐमारी एलओएस कमांडर सहित 4 ईनामी नक्सलियो ने किया आत्मसमर्पण

Spread the love

“नरेश भीमगंज की रिपोर्ट”

कांकेर। पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत् महत्वपूर्ण सफलता मिली है। शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों के खोखली विचारधारा, उनके शोषण, अत्याचार, हिंसा से तंग आकर सी.पी.आई. माओवादी संगठन उत्तर बस्तर डिवीजन के अंतर्गत कुऐमारी एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सली जिन पर शासन की ईनाम पॉलिसी के तहत् उक्त 02 माओवादी सदस्यों पर 05-05 लाख एवं 02 माओवादी सदस्य पर 01-01 लाख रुपये का ईनाम घोषित है।* 12 सितंबर को के.एल.ध्रुव (भा.पु.से.) , हरिन्दर पाल सिंह, डीआईजी बीएसएफ एवं आई. के. एलिसेला (भा.पु.से.) एसएसपी कांकेर के समक्ष आत्मसमर्पण करने पर प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रुपये प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री संदीप पटेल (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर एवं पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।*आत्मसमर्पित नक्सलियों की सूची में* सुरजन्ना उर्फ सीताय कोर्राम 28 वर्ष, ग्राम कोसलनार थाना धौड़ाई जिला नारायणपुर कुऐमारी *एलओएस कमाण्डर के द्वारा घटना को दिए गये अंजाम*वर्ष 2007 में बेनूर एलओएस कमांडर राजेश द्वारा नक्सल संगठन में भर्ती किया गया।• वर्ष 2007 से वर्ष 2009 तक सीएनएम सदस्य।• वर्ष 2009 से वर्ष 2011 तक बेनूर एलओएस सदस्य ।• वर्ष 2012 से वर्ष 2022 तक कुऐमारी एलओएस/एरिया कमेटी सदस्य ।• वर्ष 2022 से कुऐमारी एलओएस कमाण्डर । *घटित नक्सली घटना :-* वर्ष 2007 से वर्ष 2024 के मध्य कुल 24 नक्सल घटनाओं मे शामिल रही।प्रमुख नक्सल घटना:-• वर्ष 2010 में थाना धौंडाई जिला नारायणपुर के कोसलनार-माहराबेड़ा के मध्य पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना में शामिल, जिसमें सुरक्षा बल के 27 जवान शहीद हुये।• वर्ष 2013 में केशकाल में पुलिस के पेट्रोलिंग पार्टी में फायरिंग की घटना में शामिल, जिसमें 01 पुलिस जवान शहीद हुआ। • वर्ष 2020 में पंचायत चुनाव के दौरान थाना आमाबेड़ा के ग्राम बड़ेतेवड़ा सड़क किनारे आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल थी, जिसमें बीएसएफ का 01 जवान घायल हुआ। नरेश उर्फ लक्कु पुनेम पिता सोमलू पुनेम 26 वर्ष ग्राम पुसनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर। कुऐमारी एरिया कमेटी सदस्य के द्वारा दिए गए घटना को अंजाम में•दिनेश एसीएम गंगालूर एरिया कमेटी द्वारा वर्ष 2013 में नक्सल संगठन नैमेड़ जनमिलिशिया पार्टी सदस्य के रूप में भर्ती किया, जहॉ वर्ष 2014 तक कार्य किया।• वर्ष 2015 से वर्ष 2016 तक डीव्हीसी विज्जा का गार्ड/पार्टी सदस्य ।• वर्ष 2016 से वर्ष 2017 तक गंगालूर एरिया प्रेस टीम सदस्य ।• वर्ष 2018 से वर्ष 2020 तक पश्चिम बस्तर डिवीजन कम्युनिकेशन टीम सदस्य । वर्ष 2021 से वर्ष 2023 तक दक्षिण ब्युरो सप्लाई टीम सदस्य । वर्ष 2024 कुंऐमारी एरिया कमेटी सदस्य ।घटित नक्सली घटना :- वर्ष 2013 से वर्ष 2023 के मध्य 05 नक्सल घटनाओं मे शामिल रहा।प्रमुख नक्सल घटना:-• वर्ष 2023 में थाना कोयलीबेड़ा के ग्राम केशोकोड़ी-गोमे के मध्य जंगल पहाड़ क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना में शामिल रहा, जिसमें 02 नक्सली मारे गये।।• वर्ष 2024 में थाना कोयलीबेड़ा के ग्राम भोमरा व हुरतराई के मध्य जंगल पहाड़ क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना में शामिल रहा, जिसमें 03 नक्सली मारे गये।सागर उर्फ गंगा दिड़दो पिता नन्दा दिड़दो 25 वर्ष जामम ग्राम वेर्रूम थाना क्रिस्टाराम जिला सुकमा कुऐमारी एलओएस सदस्य*संक्षिप्त विवरण* वर्ष 2017 से वर्ष 2018 तक किस्टाराम सीएनएम/ एलओएस सदस्य वर्ष 2018 से कुऐमारी एलओएस सदस्य । घटित नक्सली घटना :- वर्ष 2017 से वर्ष 2023 के मध्य 12 नक्सल घटनाओं मे शामिल रहा।*प्रमुख नक्सल घटना*• वर्ष 2020 में पंचायत चुनाव के दौरान थाना आमाबेड़ा के ग्राम बड़ेतेवड़ा सड़क किनारे आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल थी, जिसमें बीएसएफ का 01 जवान घायल हुआ।• वर्ष 2022 थाना कांकेर के ग्राम कलमुच्चे-मर्रापी एवं मातला ‘ब’-हलाईनार में कुल 11 नग वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल रहा।अंजू उर्फ सरिता शोरी पिता सोनाराम शोरी 26 ग्राम सुरेली थाना अंतागढ़ जिला कांकेर।कुऐमारी एलओएस सदस्या**संक्षिप्त विवरण:-* • वर्ष 2019 से कुऐमारी एलओएस सदस्या ।घटित नक्सली घटना :- वर्ष 2019 से वर्ष 2023 के मध्य 12 नक्सल घटनाओं मे शामिल रही।*प्रमुख नक्सल घटना*• वर्ष 2020 में पंचायत चुनाव के दौरान थाना आमाबेड़ा के ग्राम बड़ेतेवड़ा सड़क किनारे आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल थी, जिसमें बीएसएफ का 01 जवान घायल हुआ। वर्ष 2023 में थाना कोरर के ग्राम भैंसगांव-मुरागांव के मध्य सड़क किनारे आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल रही, जिसमें 01आम नागरिक की मृत्यु हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *