इन्सपायर योजना छात्रवृत्ति के लिए कटऑफ अंक 406
रायपुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा बेसिक साइंस में उच्च अध्ययन के लिए इन्सपायर योजना छात्रवृत्ति हेतु छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं के विज्ञान विषय के टॉप एक प्रतिशत विद्यार्थी से चयन किया जाता है। वर्ष 2022 में कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के टॉप एक प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए कटऑफ मार्क्स- 406 (81.2 प्रतिशत) है। छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिए 406 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in से एडवाईजरी नोट डाउनलोड करके प्राप्त किए जा सकते है। आवेदन के लिए भारत सरकार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की पोर्टल www.online-inspire.gov.in का उपयोग करना होगा।