बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत,अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा पीछे बैठा युवक घायल हो गया। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर धारा 304 ए के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गणेशपुर कुरूद जिला धमतरी निवासी अरुण बघेल 18 वर्ष ने अभनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी 02.12.2022 को अपने साथी खुमेश नौरंग के साथ बाइक से गणेशपुर कुरूद से रायपुर जा रहे थे। बाइक उसका दोस्त खुमेश नौरंग चला रहा था, कि रात्रि करीबन 12.45 बजे ग्राम संकरी चौक के पास पहूंचे थे, कि उसी समय कोई अज्ञात वाहन चालक अपनी वाहन को तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक् चलाकर उन्हें ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे प्रार्थी और उसका दोस्त बाइक सहित गिर गए। एक्सीडेंट में प्रार्थी को नाक, होंठ में चोंट लगी है, तथा उसके दोस्त खुमेश के सिर में गंभीर चोट लगने से उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस के माध्यम से CHC अभनपुर लाया गया,जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसकी मृत्यु होना बताया।