नशीली सिरप के साथ एक गिरफ्तार, 10 नग नशीली सिरप तथा बिक्री की रकम जप्त

Spread the love


”संजय चौबे”
रायपुर।
राजधानी रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीली सिरप बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बिक्री की रकम और 10 नग नशीली सिरप जप्त किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुखबीर की सूचना पर आमानाका थाना पुलिस ने शुक्रवार को छठ तालाब के हीरापुर के पास नशीली सिरप बेच रहे युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अमान उल्ला उर्फ अमान खान पिता समी उल्ला उम्र 21 वर्ष पता कबीरनगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी एलआईजी 371, ब्लक 31, थाना कबीरनगर रायपुर का रहने वाला बताया । आरोपी तथा उसकी बाइक की तलाशी लेने पर एक्टिवा क्रमांक सीजी 08 जे 5755 के डिक्की के अंदर एक पूटठा के डिब्बा में भरा हुआ डेसलीन कफ सिरप (कोडीन फस्फेट एण्ड क्लोरफेनीरामीन मिलेट सिरप) रखे मिला। जिसमे नशीली पदार्थ कोडीन होना जिसे नशीली सिरप होना तथा नशा हेतु लोगों द्वारा उपयोग करना बताया। बरामद नशीली कफ सिरप के रखने अथवा बिक्री करने हेतु कोई वैध दस्तावेज पेश करने संदेही को धारा 91 जाफौ0 का नोटिस दिया गया। आरोपी के पास किसी प्रकार का दस्तावेज नही होना लिखित में दिया। जिसके बाद बरामद नशीली सिरप में प्रत्येक शीशी में 100 एमएल सिरप वजन कुल 10 नग सिरप के शीशी में नशीली पदार्थ का वजन 1000 एमएल कीमती करीबन 1510 रूपये तथा बिक्री की रकम 900 रूपए एवं एक नग मोबाइल फोन तथा एक एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 08 जे 5755 को को जप्त कर पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर उसे मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.