संभागायुक्त श्याम धावड़े ने किया लोहण्डीगुड़ा तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”
जगदलपुर। जगदलपुर संभागायुक्त श्याम धावड़े ने आज लोहण्डीगुड़ा तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार के विलंब से कार्यालय पहुंचने पर कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। इस दौरान उन्हांेने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निरीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बंदोबस्त त्रुटि सुधार के लिए शिविरों का आयोजन के निर्देश भी दिए। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए शासन द्वारा नियमों में किए गए सरलीकरण का लाभ हितग्राहियों को प्रदाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अनुसार प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यहां एक हितग्राही के नाम में उच्चारण की भिन्नता के कारण मुआवजा राशि के भुगतान में हो रहे विलंब पर कमिश्नर ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को मुआवजा भुगतान मानवीयता के आधार पर शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही वन अधिकार मान्यता पत्र, सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अभिलेखों में देवगुड़ी मृतक स्थल सहित अन्य स्थानों का उल्लेख कैफियत में आवश्यक रुप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों से भी चर्चा की तथा यहां उपलब्ध सुविधाओं के गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली।
इस अवसर पर उपायुक्त बीएस सिदार, माधुरी सोम, अनुविभागीय दण्डाधिकारी संजय विश्वकर्मा, तहसीलदार अर्जुन श्रीवास्तव सहित तहसील कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कमिश्नर ने सभी वन अधिकार पत्रों का वितरण 15 दिनों के भीतर करने के निर्देश दिए।