महाकाल शोभा यात्रा के लिए मार्ग व्यवस्था एवं वाहनों का डाॅयवर्सन
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”
राजनांदगांव। सोमवार को शहर के मुख्य मार्गो से भव्य महाकाल शोभा यात्रा निकाला जाना प्रस्तावित है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे शोभा यात्रा गुरूद्वारा चैक से प्रारंभ होकर मानवमंदिर चैक, गांधी चौक, दुर्गा चौक, बसंतपुर थाना तिराहा, तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग, सुरजन गली, कामठी लाईन, भारत माता चौक, आजाद चौक, मानव मंदिर से जयस्तंभ चौक पर समाप्त होगी। मार्गो पर यातायात बाधित न हो इसके लिए वाहनों का डाॅयवर्सन एवं प्रवेश निषेध किया गया है।
मार्ग डायवर्सनः-
- गुरूद्वारा चौक से आने वाले वाहन शीतला मंदिर रोड का प्रयोग करेंगे।
- इंदिरा नगर चौक से आने वाले वाहन गौरव पथ तिराहा या चैखड़ीया पारा रोड का प्रयोग
करेंगे। - कुआ चौक से बसंतपुर थाना चौक प्रवेश निषेध रहेगा।
- गंज चौक से तिरंगा चौक की ओर आने वाले वाहन गंज चौक के दांये या बाएं रोड का प्रयोग
करेंगे। - पोस्ट आफिस चौक से कामठी लाईन में प्रवेश करने वाले वाहन ओव्हर ब्रिज के नीचे वाहन
पार्क कर पैदल प्रवेश करेंगे। - गुड़ाखु लाईन में प्रवेश करने वाले वाहन चाॅदनी चौक से जयस्तंभ चौक होते हुए महावीर चौक
से बाहर निकल सकेंगे। - महावीर चौक से प्रवेश करने वाले वाहन सुमित बाजार से जूनी हटरी होते हुए चाॅदनी चौक से
भगतसिंह चौक की ओर जा सकेंगे।
शोभा यात्रा के दौरान बताये गये मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। अतः आम जनता से अपील है कि बताये गये मार्ग डायवर्सन का उपयोग करें, संभव हो तो 11.00 से 05.00 बजे की बीच मुख्य बाजार में आने से बचें।
अपील—हेमा देशमुख, महापौर, राजनांदगांव।
उदय मिश्रा, राजनांदगांव।