रनर्स एसोसिएशन का गंगरेल में हाफ़ मैराथन, हजारों लोग दौड़े
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट“
धमतरी।रनर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित रन टू सेव वॉटर को मुखर करता धमतरी शहर के प्रथम हाफ़ मैराथन आज गंगरेल में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय मानक स्तर को पूरा करता और कई मायने में उसे भी आगे जाता यह आयोजन कलेक्टर पी.एस.अलमा के दिशा निर्देशो पर व शहर के कुछ जागरूक युवाओं के उत्साह से मूर्त रूप ले सका। गंगरेल रिवर रन 2022 का आयोजन करने की परंपरा शुरू की गई, जहाँ रनिंग ट्रैक में नदी, पहाड़, एलिवेशन, मुरूम रोड, सीमेंट रॉड, डामर रोड सभी एक साथ, एक ही रनिंग ट्रैक पे शामिल है। यह इवेंट गंगरेल डैम से शुरू होकर, महानदी बैकवाटर्स होते हुए वापस गंगरेल डैम पे ही सम्पन हुई,वही प्रतिभागियों ने स्वल्पाहार का आनंद नदी के किनारे की रेत पर , लहरो के समीप लिया। इस हाफ मैराथन दौड़ जिसमें विशेष रुप एक प्रतिभागी न्यूजीलैंड के 2020 के लरनमान ट्रैथलों फिनिशर, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर 577 डेज से 21 किमी डेली रन करने वाले ,12 घंटे मे 92 किमी स्टेडियम रन करने वाले लोंग ले हिस्सा लिया।
धमतरी रनर्ज़ के प्रमुख सदस्य जिसमें ऋषि व ऋतु लुनावत, विवेक अग्रवाल, गौरव गोलछा,कुलप्रीत अजमानी , शुभम अग्रवाल, हिमांशु कुकरेजा, सुमित गोयल, अंकित गोयल, समीर जैन, जतिन मिरानी, सौरभ गायकवाड़ ने ३ माह के अथक प्रयासों से, एवं कलेक्टर पी एस एल्मा के मार्गदर्शन से राष्ट्रीय स्तर के इवेंट को सम्भव कर दिखाया।