The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhPolitics

17 महीने में भ्रष्ट निकम्मी सरकार उखाड़ फेंकनी हैः बृजमोहन

Spread the love

रायपुर । भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भाजयुमो के युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि युवा जोश से साथ होश से काम लें। हम विपक्ष में हैं हमें संघर्ष करके 17 महीनों में भ्रष्ट और निकम्मी सरकार उखाड़ फेंकना है और 2023 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार लाना है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए युवा जनता के बीच जा कर सेवाकार्य कर अपनी पहचान बनाएं। भाजपा के विकास कार्यों को और सरकार के निकम्मेपन को जनता के बीच प्रचारित करें।

श्री अग्रावाल आज भाजयुमो माना मंडल कार्यसमिति की बैठक में युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें जोश के साथ होश रखना है और अपनी ऊर्जा को समाज सेवा में लगाना है जिससे समाज में आपकी और पार्टी की पहचान बनेगी। छोटे-छोटे सामाजिक काम जैसे किसी गरीब का राशन कार्ड बनवाना, गरीब बीमार का इलाज करवाना, बिजली के खंभे लगवाना, किसी गरीब विद्यार्थी की फीस के पैसों की व्यवस्था करना तथा किसी गरीब के लड़की की शादी की व्यवस्था करने से ही आपकी आपके मोहल्ले में नेता की पहचान बनेगी। उन्होंने कहा कि स्वयं के लिए तो बैल, कीड़े, मकोड़े जीव भी अपना पेट भरते हैं लेकिन यदि आप सबसे नीचे सबसे पीछे के लोगों के जीवन में खुशियाँ लाओगे तो आपको कितनी शांति मिलेगी आप सोच भी नहीं सकते हैं।

श्री अग्रवाल ने कहा कि बिना कार्यकर्ता और जनता के हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं। आपके सेवाकार्यों का मूल्यांकन पार्टी करती है, तुरंत रिजल्ट नहीं मिलता है, अगर तिल से भी तेल निकलता है, तो उसे घानी में पिसना पड़ता है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि सेवा से बड़ी कोई शक्ति नहीं है। हम सत्ता में सेवा के लिए आते हैं। लोगोें के दुख दर्द दूर करने के लिए देश का भविष्य बदलने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों के विकास के लिए काम किया। कोरोना काल में 5 किलो मुफ्त राशन, सस्ती रसोई गैस, प्रधानमंत्री आवास। यहाँ तक कि शहर में सड़क पानी बिजली की व्यवस्था की। बूढ़ा तालाब, तेलीबांधा का सौंदर्यीकरण शहर को नया रूप दिया लेकिन वर्तमान सरकार आज ठनठन गोपाल है। यह सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। इन्हीं बातों को जनता में बताने की जरूरत है। हम विपक्ष में है तो हमें संघर्ष करना पड़ेगा इसलिए सभी युवा आज संकल्प लें कि आने वाले 2023 में शहर की चारों विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का विधायक विजयी हो।
कार्यक्रम में रविन्द्र सिंह ठाकुर, रणजीत सिंह गौतम, नरेश पिल्लै, सोनू रेलवानी तथा संजय नागर विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *