इस वर्ष भव्य होगा कृष्ण जन्माष्टमी, दहीलूट, यादव समाज तैयारियों में जुटा
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष सर्व यादव समाज द्वारा कवर्धा में धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है। यादव समाज द्वारा अंबेडकर चौक स्तिथ यादव सामजिक भवन में बैठक रखी गई, गोविंदा उत्सव समिति के विजय यादव ने बताया कि इस साल कई प्रमुख निर्णय लिया गया है। जन्माष्टमी के दूसरे दिन गोविंदा उत्सव (दही लूट) का आयोजन किया जाएगा। जन्माष्टमी के दिन यादव समाज द्वारा श्री राधाकृष्ण मंदिर में श्री राधाकृष्ण प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना किया जाएगा, साथ ही तालाब में भगवान कृष्ण की यमुना पार करते व कदम पेड़ पर झूला झूलते राधाकृष्ण नजर आएंगे। जन्माष्टमी के दूसरे दिन यादव समाज द्वारा दही लूट का आयोजन किया जाएगा। जहा दोपहर 12:30 बजे दही लूट के लिए रैली राधाकृष्ण भगवान की पूजा अर्चना के साथ शुरू होगी। जो मुख्य मार्गो से होते हुए राधाकृष्ण मंदिर में समापन होगा। रैली में दही हांडी रखे 31 गोपिया, यादवों द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन व बांस गीत भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। वही इस साल भी सुरक्षा कारणों से 20 फीट से अधिक ऊंची मटकी नही तोड़ी जाएगी। गोविंदा उत्सव की अगली बैठक 5 अगस्त को रात्रि 8:30 बजे श्रीराधा कृष्ण मंदिर(बड़े मंदिर) में रखी गई है, जो जन्माष्टमी तक प्रतिदिन होता रहेगा।