ब्रेकिंग :छोटेकापसी के डेलीनीड्स दुकान में लगी भीषण आग, समान जलकर खाक
”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर । पखांजूर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटे कापसी के साईकृपा डेलीनीड्स की दुकान में गुरुवार देर रात में अचानक आग लग गई।
ग्रामीणों ने सुबह 5 बजे के आसपास डेलीनीड्स की दुकान से धुआं निकलते देख दुकान मालिक प्रकाश साना को मोबाइल से जानकारी देनी चाही तो उसके द्वारा फोन रिसीव नही किया तो गोपाल सील ने मोटरसाइकिल से उसके घर पी.वी 07 नंबर जा कर इसकी सूचना दी। जिसके बाद दुकान मालिक के पहुँचते तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
दो घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया दुकान मालिक के अनुसार करीब 5 लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह अब तक स्पष्ट नही हो पाई है।
दुर्गा पूजा की थी तैयारी
दुकान मालिक प्रकाश साना ने बताया कि दुकान में लगभग 5 लाख रुपये से भी अधिक का सामान का नुकसान हुआ, कर्ज लेकर दुकान में सामान भरा था। बीती रात ही दुकान में सामान आया था देर रात सामान को सजा कर घर जा कर सो रहा था सुबह तकरीबन 5:30 बजे ग्रामीण गोपाल सील ने जानकारी दी जा कर देख तो पूरी दुकान जलकर खाक हो गई थी।
साईंकृपा डेलीनीड्स में दो बड़ी फ़्रिज,दो कोल्डड्रिंक रखने वाले बड़े फ़्रिज,फ्रिजो में आइसक्रीम, कोल्डड्रिंक पूरी तरह भरी हुई थी जनरल स्टोर्स के सामना, चाय,कॉफी बनाने की मशीन एवं सामान,पूरी दुकान खचाखच भरी हुई थी जो पूरी तरह जलकर खाक हो चूंकि है।
ग्रामीणों ने बताया कि अगर
अग्निशमन (फायरब्रिगेड) की गाड़ी होती तो दुकान को आग से हुए नुकशान से कुछ हदतक बचाया जा सकता था।
इस विषय पर छोटे कापसी पटवारी अभिषेक निषाद ने बतलाया कि आगजनी घटना की जानकारी मिली है। स्थल का मुआयना कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया जाएगा।