पश्चिम बंगाल में टीएमसी बूथ अध्यक्ष के घर में विस्फोट , 2 शव बरामद
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर में टीएमसी बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर में कल रात धमाका हुआ। पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर इलाके में टीएमसी कार्यकर्ता के घर बम धमाका। पुरबा मेदिनीपुर सीमा के भूपति नगर थाने के अर्जुन नगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर में शुक्रवार की रात विस्फोट हुआ। इस घटना में टीएमसी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी।और उनकी पहचान नहीं हो पाई है। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी आज जिले के कोंटाई में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं।