बेरोजगारी, भ्रष्टाचार तथा बढ़ते अपराध को लेकर भाजयुमो का प्रारंभ हुआ हल्ला बोल निकाली मशाल रैली
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। बेरोजगारी भ्रष्टाचार तथा पूरे राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा ने 24 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निवास का घेराव कर राज्य सरकार को आगाह करने जा रही है कि अपने जन घोषणापत्र में बेरोजगारों को रोजगार देने की बात का जो उल्लेख किया था उसे शीघ्र युवाओं के भविष्य को देखते हुए पूरा करें नहीं तो आने वाले समय में आम जनमानस के बीच भाजपा पहुंचेगी वही निरंतर बढ़ रहे भ्रष्टाचार तथा रोज हो रही है अपराध है से जनता को मुक्ति दिलाने के लिए भी इस आंदोलन में मोर्चा के कार्यकर्ता मुखर होंगे इसी तारतम्य में मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी के नेतृत्व में नगर पंचायत आमदी पहुंचकर आम जनमानस को जनहित में इस प्रदेश व्यापी आंदोलन में शामिल होने के लिए मशाल रैली का आयोजन किया गया जो नगर के विभिन्न सड़कों से गुजरते हुए बाजार चौक में एक सभा के रूप में संपन्न हुई जिसमें मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि युवाओं का स्वप्न को चकनाचूर कर दी है भूपेश सरकार झूठे वादे अब नहीं चलेंगे सरकार की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है 24 अगस्त लोकतंत्र के इतिहास में युवाओं की संघर्ष की गाथा लिखने जा रहा है जिसमें हर जनमानस ऐसे निष्क्रिय, निकम्मी तथा अकर्मण्य सरकार को सबक सिखाने के लिए सामने आए उक्त अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे पूर्व जिलाध्यक्ष रामू रोहरा पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु उपाध्यक्ष तेजराम साहू जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी जिलामहामंत्री अमन राव अविनाश दुबे मंडल अध्यक्ष भेस साहू ओमेश यादव देवेश साहू वीरेंद्र साहू गौकरण साहू उमानद कुंभकार कोमल यादव सभापति प्रेम साहू पार्षद उमेश साहू तरुण साहू किशोर कुंभकार जितेन्द्र पटेल रंजीश भेसले नारायण मटियारा मोहन कुंभकार सुरेश साहू सुरेश कुंभकार कमल साहू प्रशांत पटेल देवेंद्र (पिंटू )साहू विकाश पीतेश्वर (सोनू) साहू कमलेश साहू तोरण दिनेश गेडाम सोनू साहू दीपक साहू अमित साहू उपस्थित रहे।