संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विभिन्न पंचायतों में दी 51 लाख से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर। जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में 51.64 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शुभारंभ किया जिसमें हल्बा कचोरा में राष्ट्रीय राजमार्ग से आदेश्वर अकादमी तक 3.20 किलोमीटर सड़क के डामरीकरण कार्य का भूमि-पूजन,ग्राम पंचायत जमावाड़ा 2 में 14.43 लाख रुपए की लागत से निर्मित नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण एवं छोटे बादाम रूपामुण्डा पारा में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पुलिया के भूमिपूजन का कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए कृत संकल्पित हैं और इस दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं ग्राम पंचायत जमावाड़ा पहले बहुत बड़ा ग्राम पंचायत था जिससे की यहां के लोगों को अपने छोटे छोटे कार्यों के लिए भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था पर हमारी सरकार बनते ही हमने सबसे पहले बड़ी पंचायतों का विघटन कर छोटे पंचायतों का निर्माण किया है जिससे की अब इन क्षेत्रों में विकास पहले से ज्यादा तेजी से हो सकेगा।विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा मनोनीत पार्षद सुरेंद्र झा,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह ग्राम पंचायत हल्बा कचोरा के सरपंच प्रकाश कश्यप, विद्याधर जीराम,लौंग सिंह,पीलादास सोनी, रामदास पुजारी ग्राम पंचायत जमावाड़ा 2 में जनपद सदस्य धनसिग बघेल, सरपंच जमावाड़ा 2 ललित कश्यप,उप सरपंच मुन्नू राम , फूलसिंह बघेल,बोटीराम नाग,शंकर नाग,धनसिंग नाग समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.