किक बॉक्सिंग सेक्टर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में शासकीय निरंजन केशरवानी कॉलेज कोटा का रहा दबदबा
कोटा/रायपुर। किक बॉक्सिंग सेक्टर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में शासकीय निरंजन केशरवानी कॉलेज कोटा का दबदबा रहा है। इस अंतर सेक्टर महाविद्यालयीन किक बॉक्सिंग (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता में शासकीय निरंजन केशरवानी कॉलेज कोटा (महिला वर्ग) के बी.ए.प्रथम वर्ष की छात्रा दिप्ती-55 कि.ग्रा.वर्ग में प्रथम स्थान, बी.एस.सी.द्वितीय वर्ष की छात्रा कविता-48 कि.ग्रा. वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जौनपुर उत्तर प्रदेश में और (पुरुष वर्ग) के बी.ए. तृतीय वर्ष का छात्र नील कुमार-57 कि.ग्रा. वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर अयोध्या उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चयनित हुए है। प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय इ.वि.स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोरबा के खेल प्रांगण में हुआ जिसमें बिलासपुर व कोरबा सेक्टर के विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाडियों ने भाग लिया। क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि कोटा क्षेत्र से कराटे प्रतियोगिता के कोच के नेतृत्व में महाविद्यालय से दिप्ती, कविता और नील कुमार ने भाग लिया और तीनो खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य बी. एल. काशी ने सभी खिलाडियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।