जेसीबी के टायर में हवा भरने के दौरान हुआ ब्लास्ट,दो मजदूरों की मौत

Spread the love

”संजय चौबे”

रायपुर। सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र की घनकुल स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी फेस-2 में जेसीबी के टायर में हवा भरने के दौरान ब्लास्ट हो जाने से 2 मजदूरों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि टायर में हवा भर रहे एवं चेक कर रहे युवक हवा में पत्तों की तरह उड़ कर गिरे।गंभीर चोट लगने के कारण एक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों मृतक मध्य प्रदेश के सतना जिले के निवासी थे।
सिलतरा पुलिस के मुताबिक घनकुल स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी फेस-2 में यह हादसा 3 मई को हुआ है। हादसे में राजपाल सिंह एवं प्रांजन नामदेव की मौत हुई है। जेसीबी का बड़ा वाला टायर पंक्चर हो गया था, जिसे कंपनी के वर्कशप में बना रहे थे। हवा भरने के दौरान टायर में ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में आने से राजपाल सिंह एवं प्रांजन नामदेव को गंभीर चोटें आई। राजपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि प्रांजन नामदेव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी भी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूर दोनों मध्य प्रदेश के सतना जिले के खम्हरिया गांव के निवासी हैं। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कंपनी प्रबंधन द्वारा काम करने वाले कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया था। कंपनी प्रबंधन के खिलाफ धारा 287,337,304-ए के तहत अपराध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.