ब्रेकिंग :तेज रफ्तार कार हाईवे में खड़े ट्रक से जा टकराई, हादसे में एक मौत दो घायल
बिलासपुर। तेज रफ्तार कार हाईवे में खड़े ट्रक से जा टकराई,इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेली जिले के सरगांव में रविवार की देर रात तेज रफ्तार कार हाईवे में खड़े ट्रक से जा टकराई। एक्सीडेंट में बिलासपुर के कतियापारा निवासी व्यवसायी शिवकुमार गुप्ता की मौत हो गई। वहीं, गोंडपारा में रहने वाले अधिवक्ता आशीष शुक्ला व ज्ञानेंद्र राज गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को अपोलो में भर्ती कराया गया है।