ब्रेकिंग:छत्तीसगढ़ में 4.8 तीव्रता का भूकंप के झटके, लोग अपने घरों से बाहर निकल आए
रायपुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के पास शुक्रवार सुबह 5:28 बजे रिक्टर स्केल पर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया।शुक्रवार को भूकंप के झटके से लोग सहम गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, अंबिकापुर से 65 किमी दूर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र धरातल से 10 किमी नीचे था.हीं, झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप कोरिया जिले के आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया.
अबिंकापुर के स्थानीय लोगों के अनुसार कमरों में लगे पंखे अचानक हिलने लगे। हालांकि, जान-माल के कोई नुकसान की खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप अंबिकापुर से 65 किमी पश्चिम-उत्तर पश्चिम में आया, रिपोर्ट में कहा गया है। भूकंप का केंद्र अक्षांश 23.33 और देशांतर 82.58 पर था। इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।