ब्रेकिंग : लेपटॉप एवं मोबाइल में एप के माध्यम आनलाईन सट्टा खेलाते 3 अन्तर्राज्जीय सहित 6 गिरफ्तार,3 लेपटॉप तथा 15 नग मोबाइल जब्त
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के बैरन बाजार में मोबाइल एवं लेपटॉप से सट्टा संबंधी रूपयो का लेनदेन एंव एप के माध्यम आनलाईन सट्टा खेला रहें तीन अन्तर्राज्जीय सहित कुल आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लेपटॉप तथा 15 नग मोबाइल कीमती 3,56,500/-रूपये को जब्त कर कब्जा में लिया है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 8.11.2022 को जरिये मुखबिर के सूचना मिला की OCM चौक के सामनें वालें गली नगर निगम पुराना पानी टंकी के नीचे बैरन बाजार रायपुर में कुछ व्यक्ति लैपटाप एंव मोबाइल सें रूपयें पैसो का दांव लगाकर आनलाईन सट्टा खेला रहें हैं। थाना पुलिस स्टाप द्वारा मौके पर पहुंचने पर नगर निगम पुराना टंकी के नीचे बैरन बाजार में कुछ व्यक्ति बैठे हुये दिखाई दिये। जिसे पुलिस स्टाफ ने घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया तब उन्होंने अपना नाम कुशाल दरडा पिता हरेश दरडा उम्र 21 साल निवासी नया बस स्टैण्ड सिन्धी कालोनी मुंगेली ,असफाक खान पिता कादर खान उम्र 29 साल निवासी नूरानी चौक राजा तालाब सिविल लाईन रायपुर,रितिक मोटवानी पिता महेश मोटवानी उम्र 22 साल निवासी माधव नगर कटनी कैम्प थाना कटनी जिला मध्य प्रदेश ,सुरेन सोना पिता नीरन सोना उम्र 22 साल निवासी जादुकपारा काटाभांजी जिला बलांगीर उडीसा ,मान सिंह धुर्वे पिता हरि राम धुर्वे उम्र 28 साल निवासी ग्राम उमराव नगर मिडिल स्कूल के पास थाना थानखम्हरिया जिला बेमेतरा तथा किरण प्रकाश काले पिता प्रकाश श्रीपद काले उम्र 43 निवासी पंचशील नगर काले गांव रोड NRC कालोनी अम्बेवली पूर्व कल्याण थाना खडकपारा जिला थाणे महाराष्ट्र बताया। आरोपियो की तलाशी लेने पर कुशाल दरडा पिता हरेश दरडा उम्र 21 साल के कब्जें सें 03 नग मोबाईल, 01 नग लैपटाप एंव 01 नग ATM कार्ड कुल कीमती 95,500/- रूपये ,असफाक खान पिता कादर खान उम्र 29 साल के कब्जे से 03 नग मोबाईल, 01 नग ATM कार्ड कुल कीमती 35,500/- रूपये ,रितिक मोटवानी पिता महेश मोटवानी उम्र 22 साल मध्य प्रदेश के कब्जे से 02 नग मोबाईल, 01 नग ATM कार्ड ,01 नग लैपटाप कुल कीमती 83,500/- रूपये ,सुरेन सोना पिता नीरन सोना उम्र 22 साल उडीसा के कब्जे सें 02 नग मोबाईल, 01 नग लैपटाप, 01 नग ATM कार्ड कुल कीमती 86,000/- रूपये,मान सिंह धुर्वे पिता हरिराम धुर्वे उम्र 28 साल बेमेतरा के कब्जें सें 03 नग मोबाईल कुल कीमती 28,000/- रूपये तथा किरण प्रकाश कालें पिता प्रकाश श्रीपद कालें उम्र 43 साल महाराष्ट्र के कब्जें सें 02 नग मोबाइल कुल कीमती 28,000/- रूपये जुमला कीमती- 3,56,500/-रूपये को जप्त कर किया गया है। आरोपियो सें जप्त मोबाईल एंव लेपटाप में सट्टा संबंधी रूपयो का लेनदेन एंव एप से मोबाइल एंव लैपटाप के माध्यम सें रूपयें पैसो का दांव लगाकर सट्टा खेलाया जाना कबूल किये। आरोपियो को मौके पर गिरफ्तार किया गया । मामला जमानतीय होने सें एंव सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया । बाद वापस आकर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया ।