ब्रेकिंग: सीसीएफ के दौरे के एक दिन पहले डीएफओ के दफ्तर में रखे जरूरी फाईल जलकर खाक
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। भानुप्रतापपुर के पूर्व वन मंडल कार्यालय के वनमण्डला अधिकारी के चेम्बर में अचानक आग लग गई जिससे कार्यालय के जरूरी दस्तावेज व अन्य सामान जलकर खाक हो गये है। बता दे कि बुधवार 5 जुलाई को ही मुख्य वन संरक्षक अधिकारी द्वारा वन मंडल पूर्व में हुए विभिन्न कार्यो की समीक्षा व बैठक भी होने वाली थी उसके ठीक एक दिन पहले इस तरह अचानक लगना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ था। हालांकि विभाग की माने तो शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है।इस मामले में डीएफओ कृष्ण जाधव ने बताया कि उसे 4 जुलाई कि सुबह लगभग 7.30 को सूचना मिली कि कार्यालय में आग लग गई है जिसके बाद वह तुरंत ही कार्यालय पहुंचे और फायर ब्रिगेड को कॉल कर बुलाया लगभग 40 मिनट के बाद आग पर काबू पाया गया परंतु कार्यालय में रखें फाइल जरूरी सामान व प्लाई बोर्ड कंप्यूटर टीवी सिस्टम आदि पूरी तरह से जलकर खाक हो चुके थे। डीएफओ ने बताया कि आग वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी थी डीएफओ कार्यालय को पूरी तरह से प्लाई बोर्ड से बनाया गया था जिसके कारण आग और तेजी से फैल गई कार्यालय में रखे फाइलें लगभग 90% जल चुकी है।