महान वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर भाजयुमो ने किया उन्हें शत्-शत् नमन

Spread the love

धमतरी। मुगल शासन काल का प्रबल विरोध करते हुए जड़ मूल से उखाड़ कर फेंक देने वाली तत्कालीन गोडवाना गंणतंत्र की रानी दुर्गावती की जयंती पर गोकुलपुर चौक में स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नमन कर उनकी गौरव गाथा को याद किया। उक्त अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि अप्रतिम शौर्य, अद्भुत साहस ,अनुकरणीय वीरता, के प्रतीक रानी दुर्गावती का बलिदान युगो-युगो तक याद किया जाता रहेगा। पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि संघर्षों की इतिहास में जो उदाहरण दिया जाता है उसमें रानी दुर्गावती के द्वारा किया गया संघर्ष नारी शक्ति की गौरव गाथा लिखते हुए अपने प्रजा की रक्षा के लिए कर्तव्य व राजधर्म के लिए मर मिट जाने के लिए हमेशा मार्गदर्शन करता रहेगा।
    उक्त अवसर पर विजय साहू ,निलेश दुनिया ,अखिलेश सोनकर ,राजीव सिन्हा , अविनाश दुबे, गोविंदा ढिल्लों, कैलाश सोनकर पुष्कर यादव ,सूरज शर्मा, गोपाल साहू उपस्थित रहे।

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.