ब्रेकिंग : फैक्ट्री का ताला तोड़कर, 96000 हजार रुपये का 280 किलोग्राम कांसे का लौटा पार

Spread the love

”संजय चौबे”
रायपुर।
राजधनी रायपुर के खमतराई इलाके में कांसे का लोटा बनाने की फैक्ट्री का ताला तोड़कर चोरों ने 96000 हजार रुपये का 280 किलो ग्राम डेमेज कांसे का लोटा चोरी कर लिया। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 4 , देवेन्द्रनगर निवासी लव अग्रवाल ने खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी कर लवकुश एग्रो इंडस्ट्रीज के नाम पर कांसे का लोटा बनाने का फैक्ट्री बंजारी माता मंदिर के पीछे रावांभाठा में स्थित है कि उक्त फैक्ट्री विगत 6 माह से बंद है एवं कांसे का लोटा जो रिपेरिंग हेतु फैक्ट्री मे रखा हुआ था कि दिनांक 30.11.2022 के शाम 06.00 बजे फैक्ट्री का सुपरवाईजर द्वारा फैक्ट्री का ताला बंदकर फैक्ट्री स्थित अपने कमरे मे चला गया था। 1.12.2022 के सुबह 07 बजे फैक्ट्री का सुपरवाईजर तमिलदास मानिकपुरी द्वारा फोन कर बताया कि फैक्ट्री मे रखे कांसे का डेमेज लोटा 6 बोरियों मे भरा हुआ था। जो रखे हुये स्थान पर नहीं है। जानकारी मिलने पर फैक्ट्री आकर प्रार्थी देखा तो फैक्ट्री के अंदर रखे डेमेज कांसे का लोटा को कोई अज्ञात चोर फैक्ट्री के पीछे गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर फैक्ट्री के अंदर रखे आधा किलो का 160 नग एवं एक किलो साईज का 200 नग लगभग 280 किलोग्राम जुमला कीमती लगभग 96000/- हजार रूपये का डेमेज कांसे का लोटा चोरी कर ले गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.