ब्रेकिंग :आईचर वाहन की ठोकर से साइकिल सवार छात्र की मौत,वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
”संजय चौबे”
बालोद/रायपुर। जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र में एक छात्र को तेज रफ्तार आईचर वाहन की ठोकर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। युवक आईटीआई में पढ़ने के लिए जा रहा था तभी यह हादसा हुआ और एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर गुंडरदेही थाना पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड नं0 03 ग्राम नाहंदा निवासी रमेश टंडन 39 वर्ष ने गुंडरदेही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी का भतीजा हर्ष कुमार टंडन पिता दीनूराम टंडन उम्र 18 वर्ष वार्ड नं0 03 नाहंदा निवासी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दुर्ग में आर0ए0सी0 में आईटीआई में पढाई करता है। 09.11.2022 को अपने दोस्त लालदास टंडन और नीरज निषाद के साथ शासकीय औद्योगिक संस्था दुर्ग जाने के लिये सायकिल से जा रहा था। ग्राम ओटेबंद तिराहा के आगे खप्परवाडा मेनरोड में सुबह करीबन 08.25 बजे पहुंचा था कि पीछे ग्राम डंगनिया की ओर से आ रही आईचर वाहन क्र0 CG 08 Z 3265 के चालक ने अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते आकर पीछे से सायकिल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। इस हादसे में प्रार्थी के भतीजे को गंभीर चोट तुरंत उसे ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल दुर्ग ले गये थे। जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने के बाद सुबह 09.20 बजे मृत्यु होना बताया। पुलिस ने आईचर वाहन क्र0 CG 08 Z 3265 के चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर धारा 279,304ए ,337 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।