The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

ब्रेकिंग :मेंटेनेंस आफिस खण्डहर के पास फायर प्ले एप्प के माध्यम से आनलाईन सट्टा खिलाते पांच गिरफ्तार

Spread the love

”संजय चौबे”
दुर्ग।
जिले के छावनी थाना क्षेत्र में मेंटेनेंस आफिस खण्डहर के पास फायर प्ले एप्प के माध्यम से आनलाईन सट्टा गेमिंग एप्प के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा खिलवा रहे 5 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से 05 नग मोबाइल एवं 2 लैपटाप सहित कुल जुमला 308000 के सामान जब्त की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक 27/11/2022 के 8.10 बजे रविवार को छावनी थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लडके सुभाष चौक, सडक 18 भिलाई थाना छावनी मेंटेनेंस आफिस खण्डहर के पास फायर प्ले एप्प के माध्यम से आनलाईन सट्टा का संचालन मोबाइल एवं लैपटाप के माध्यम से कुछ लडके कर रहे है कि सूचना पर पुलिस स्टॉफ मौके पर पहूंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जहां 5 लोग मोबाइल एवं लैपटाप में फायर प्ले गेमिंग एप्प के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा खिलाते मिले। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अमन जायसवाल पिता राजेन्द्र जायसवाल उम्र 20 साल केम्प 1 सडक 18 क्वार्टर नं 39 i शांतिपारा भिलाई थाना-छावनी, मानव जायसवाल पिता राजेन्द्र जायसवल उम्र 22 साल पता केम्प 1 सडक 18 क्वार्टर नं 39i शांतिपारा भिलाई, अभिषेक चौधरी पिता सुनील कुमार चौधरी उम्र 21 साल पता ब्लाक 16J केम्प 1 सडक 18 भिलाई, सुमित कुमार पिता सुरेश कुमार बच्चन उम्र 20 साल पता A27 केम्प 1 भिलाई सडक 18 भिलाई तथा अंकित दास वैष्णव पिता सतीषदास वैष्णव उम्र 22 वर्ष 223 ब्लाक 5 मैत्री कुंज रिसाली बताया। आरोपियों के कब्जे से 02 नग लैपटाप, 05 नग मोबाईल जब्त किया गया है। आरोपी अमन जायसवाल के लैपटाप एवं मोबाईल को एंटी क्राईम ब्रांच एवं सायबर यूनिट के आर. विक्रांत यदु के माध्यम से चेक करने पाया गया कि आरोपी अमन जायसवाल अपने फोन के माध्यम से अपने अन्य साथियो मानव जायसवाल, अभिषेक चौधरी, सुमीत कुमार, अंकित वैष्णव के साथ मिलकर फायर प्ले गेमिंग एप्प के माध्यम से ID द्वारा रूपये पैसा का हार जीत का दाव लगाकर आन-लाईन सट्टा संचालन करते पाया गया । मौके पर अमन जायसवाल से 1 नग मोबाईल, 1 नग लैपटाप, मानव जायसवाल से 1 नग मोबाईल, अभिषेक चौधरी से 1 नग मोबाइल एवं 1 नग लैपटाप, सुमित कुमार से 1 नग मोबाईल, अंकित वैष्णव से 1 नग मोबाईल को वजह सबूत में मुताबिक जप्ती 27/11/2022 के 8.50 बजे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी अमन जायसवाल से गवाहों के समक्ष धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने कथन में मानव जायसवाल एवं अभिषेक चौधरी, सुमीत कुमार, अंकित दास वैष्णव के मोबाईल फोन के माध्यम से आनलाईन सट्टा फायर प्ले एप्प के माध्यम से पैसो का लेन देन करना बताये । आरोपीयो को धारा-91 जा0फौ0 का नोटिस सट्टा लिखने के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत करने हेतु दिया गया जो मौके पर किसी प्रकार की आनलाईन सट्टा संचालित करने के संबंध में प्रस्तुत नहीं किये । आरोपीयों का यह कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट पाये जाने से मौके पर ही देहाती नालसी दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *