ब्रेकिंग- नशे के लिए पैसा नहीं देने पर पोते ने किया दादा पर प्राणघातक हमला, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

“सुरेश यादव की रिपोर्ट”

बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के अंतर्गत मटियारी इलाके में नशे के लिए पैसे नहीं मिलने पर अपने दादा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी पोता को सीपत पुलिस ने गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया।वही आरोपी के पास घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर जप्त किया गया।सीपत पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसारशनिवार को सुबह करीब 06.00 बजे ग्राम मटियारी में आहत प्रताप शिकारी अपनी पत्नी व पोता आरोपी अभिलाश उर्फ अप्पू गोवाड़ा के साथ घर पर सो रहा था, जो उसका पोता अभिलाश हमेशा नशा करता है, जो आरोपी अपने दादा प्रताप गोवाड़ा से नशा करने के लिए पैसा मांगा तो वह मना कर दिया जो अपने दादा प्रताप शिकारी को अपने खाट में सो रहा था उसे पैसा नहीं देने पर उसके बाल को पकड़ कर जमीन में गिरा दिया और कमरे में रखे लोहे के टंगिया और हंसिया से हत्या करने की नीयत से सिर, चेहरा, गर्दन, कान में ताबड़तोड जानलेवा हमला कर चोंट पहुंचाया जो प्रार्थीया दुलासा बाई गोवाड़ा के रिपोर्ट पर आरोपी अभिलाश उर्फ अप्पू गोवाड़ा के विरूद्ध थाना सीपत में अपराध धारा 307, भा.दं.वि. का प्रकरण दर्ज किया गया।घटना की सम्पूर्ण जानकारी उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर (भा.पू.से.) को दी गई जिनके निर्देशन पर आरोपी की तत्काल गिरफतारी करने हेतू निर्देश प्राप्त होने पर एवं अ. पु. अ. (ग्रामीण), राहुल देव शर्मा एवं न.पु.अ. ( आईयूसीएसी) सी. डी.लहरे के मार्गदर्शन में थाना सीपत से तत्काल टीम तैयार कर घटना के चंद घंटे के भीतर दबिश देकर आरोपी अभिलाश उर्फ अप्पू गोवाड़ा शिकारी को सीपत पुलिस टीम द्वारा ग्राम मटियारी से गिरफ्तार किया गया है। जो न्यायालय बिलासपुर रिमांड पर पेश किया जायेगा। आरोपी को पकड़ने में थाना सीपत से थाना प्रभारी हरिश्चंद टांडेकर, उप निरीक्षक आर एन राठिया, राकेश पटेल, प्रधान आरक्षक उमाशंकर राठौर, सैय्यद अकबर अली, आरक्षक दीपक साहू, शरद साहू,चंद्र प्रकाश भारद्वाज मुकेश सूर्यवंशी ज्ञानेश्वर यादव का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.