ब्रेकिंग :बड़ी मात्रा में नशे का सामान बरामद,3 लाख 75 हजार से अधिक का नशे का टेबलेट और स्ट्रीप जप्त

Spread the love

रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर करीब 3 लाख 75 हजार से अधिक का बड़ी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 18 अक्टूबर को टिकरापारा थाना पुलिस को मुख़बिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति देवपुरी सतनाम चौक के पास घूम -घूमकर नशे का टेबलेट और स्ट्रीप बेचने की लिए ग्राहक तलाश रहा है. मौके पर पहुंच पुलिस ने आरोपी देवनारायण साहू पिता नारद राम साहू उम्र 35 वर्ष साकिन न्यू पुरैना चर्च के सामने थाना राजेन्द्रनगर मूल निवास ग्राम कुरूद थाना पान्डुका जिला-गरियाबंद को पकड़ा गया जिसके कब्जे से गवाहों ईश्वर बघेल और लोकेश साहू की उपस्थिति में Tramadol कंटेट वाला SPAS-TRANCAN PLUS नशीला केप्सूल आरोपी के पेंट एवं शर्ट के पाकेट से कुल 18 स्ट्रीप में 144 नग कैप्सूल कीमती 936/- बरामद किया गया जिसका वजन 111.78 ग्राम स्ट्रीप सहित तथा 86.40 ग्राम स्ट्रीप रहित पाया गया । जिसमें से सैंपल हेतु 02 स्ट्रीप कुल 16 नग कैप्सूल पृथक कर मुताबिक जप्ती पत्रक विधिवत जप्त किया गया बाद आरोपी से नशीला कैप्सूल प्राप्ति के स्त्रोत हेतु पूछताछ में आरोपी ने नशे का सामान बाबा हसन उर्फ मोहम्मद हसन द्वारा ग्राम कांदुल से खरीदने की जानकारी दिया। यह भी बताया कि नशीली कैप्सूल का व्यवसाय मोहम्मद हसन उर्फ बाबा हसन के साथ साथ अनिल माधवानी,शंकर ठाकुर,संतोष जगीरा,जगदीश हासानी मिलकर करते है,सिंडीकेट चलाते है । तथा बाबा हसन उर्फ मोहम्मद हसन के खाली खपरैल मकान में 04-05 बाक्स नशीला कैप्सूल छुपाकर रखना बताया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर ग्राम कांदुल के एक खपरैल खाली घर में छुपाकर रखा हुआ 04 बाक्स में भरा 400 डिब्बा Tramadol कंटेट वाला SPAS-TRANCAN PLUS पाया गया जिसके प्रत्येक डिब्बे 18 स्ट्रीप, प्रत्येक स्ट्रीप में 08 नग कैप्सूल कुल 57600 नग कैप्सूल पाया गया गया जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। नशे के सामान का तौल करने पर जुमला वजन 44.697 किलोग्राम पाया गया जिसमें से प्रत्येक बाक्स में से 02-02 स्ट्रीप सैंपल हेतु पृथक कर जप्त किया गया । इस प्रकार आरोपी देवनारायण साहू से बरामद 144 नग कैप्सूल एवं ग्राम कांदुल के खाली खपरैल के घर से बरामद 57600 नग कैप्सूल जुमला 57744 नग कैप्सूल जुमला वजन 44.809 किग्रा. कीमती 3,75,336/- को विधिवत जप्त किया गया बाद संदेहियों बाबा हसन,अनिल माधवानी,जगदीश हासानी,संतोष जगीरा,शंकर ठाकुर का पता तलाश किया गया नहीं मिले । प्रकरण में अपराध धारा सदर 22(बी),22(सी) एन.डी.पी.एस.एक्ट का अपराध घटित होना पाए जाने से असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.