ब्रेकिंग :वन्य जीव सालखपरी पेंगोलिन की तस्करी करते तीन गिरफ्तार,एक नग पैंगोलिन और बुलेट जब्त
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में वन्य जीव सालखपरी पेंगोलिन को अवैध रूप से बिक्री हेतु परिवहन करते हुये पाये जाने पर 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जनजारी के मुताबिक थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद थाना प्रभारी को 18 अक्टूबर को सुचना मिली कि एक काला रंग के बुलेट क्रमांक CG-04-NT-2904 में सवार तीन व्यक्ति द्वारा एक पीला रंग के प्लास्टिक के बोरी में वन्य जीव सालखपरी (पेंगोलीन) को अवैध रूप से बिक्री हेतु परिवहन करते हुए नगरी क्षेत्र की ओर से गरियाबंद तरफ आ रहें कि उक्त सूचना से जरिये दूरभाष वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराकर मुखबीर सूचना पंचनामा तैयार कर भुतेश्वर नाथ मंदिर रोड़ छिंदौला तिराहा पारागांव के पास नाकाबंदी प्वाईंट लगाया गया। कुछ समय बाद मुखबीर द्वारा बताये हुलिए के मो0सा0 काला रंग के बुलेट क्रमांक CG-04-NT-2904 में सवार तीन व्यक्ति आये जिन्हें रोककर नाम पता पुछने पर वाहन चालक द्वारा अपना खुमान लाल कंवर पिता मनहरण लाल कंवर उम्र 23 साल निवासी नवागांव थाना मगरलोड जिला धमतरी (छ0ग0) बताया तथा मो0सा0 के बीच में बैठे व्यक्ति अपना नाम रमेश कुमार कमार पिता स्व. चैतुराम कुमार उम्र 47 साल निवासी खरका थाना नगरी जिला धमतरी (छ0ग0) बताया तथा मो0सा0 के पीछे बैठा व्यक्ति ने अपना नाम रूपेश कुमार साहू पिता संतराम साहू उम्र 33 साल निवासी भैंसातरा थाना राजिम जिला गरियाबंद (छ0ग0) बताया कि बीच में बैठे व्यक्ति रमेश कुमार कमार जो अपने हाथ में एक पीले रंग का प्लास्टिक बोरी रखा था जिसे बोरी में रखे सामान के सम्बंध में पुछने पर संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर तलाशी / सहमति पंचनामा तैयार कर गवाहों के समक्ष तलाशी लिया बोरी को खुलवाकर देखा बोरी के अंदर एक जिंदा वन्य जीव सालखपरी (पेंगोलीन) मिला। वन्य जीव सालखपरी (पेंगोलीन) वजनी 12.462 किग्रा किमती 6,00,000/-रू0 तथा घटना में प्रयुक्त एक नग काला रंग के रायल इन्फिल्ड बुलेट 350 सीसी जिसका वाहन क्रमांक CG04-NT-2904 किमती 1,50,000/- रू. जुमला किमती 7,50,000/-रू0 को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर वजह सबुत में कब्जा पुलिस लिया गया। मौके पर ही आरोपी रमेश कुमार कमार से वन्य जीव सालखपरी (पेंगोलीन) के सम्बंध में विस्तार से पुछताछ करने पर पवन कमार निवासी टोहामेटा मैनपुर मो0नं0 7648081272 एवं तिलक सोरी निवासी पण्डरीपानी दर्रीपारा मो0नं0 9343740080 तथा डिकेश बघेल निवासी देवपुर नगरी जिला धमतरी मो0नं0 6268634053 से 4,00,000/- रू0 में सौदा तय कर सालखपरी को अपने कब्जे में ले कर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश करना बताया।