फैक्ट्री में काम रहे मजदूर का हाथ मशीन में फंसकर बुरी तरह से कुचला,कंपनी अधिभोगी व ठेकेदार के खिलाफ अपराध दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर। सिलतरा स्थित एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान मजदूर का हाथ मशीन में आ गया। इससे उसका सीधा हाथ बुरी तरह से कुचल गया है। मजदूर को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बसंतपुरा जांजगीर चांपा निवासी टुकेश्वर जायसवाल पिता चैतराम जायसवाल उम्र 22 वर्ष ने धरसींवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पिछले एक माह से वह कंपनी के लेबर क्वार्टर सिलतरा,धरसींवा में रहकर धनकुन कंपनी के सीएचपी में काम कर रहा था, काम करने के दौरान कंपनी में 12 मई को 11.30 बजे अचानक पीड़ित का सीधा हाथ मशीन में बुरी तरह से फंस गया। वह मदद के लिए जोर—जोर से चिल्लाने लगा। तब कंपनी के एक कर्मचारी ने मशीन बंद किया तब तक उसका हाथ मशीन में बुरी तरह से पीस गया था। मशीन बंद होने के बाद वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। जब उसे होश आया तब वह खुद को अस्पताल में भर्ती पाया जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि काम कराने के दौरान उचित सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान नही रखने तथा लापरवाही पूर्वक काम कराने की वजह से उसका हाथ मशीन में बुरी तरह से कुचल गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस नेधनकुन कंपनी के अधिभोगी एवं ठेकेदार संजीत कुमार खिलाफ धारा 283,337 के तहत अपराध कामय कर मामला दर्ज कर लिया है।