मां बाप इस दुनिया के साक्षात ईश्वर : पंडित देवेंद्र तिवारी
राजिम । कुरूद में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के चौथे दिन भागवताचार्य पंडित देवेंद्र तिवारी ने श्रोताओं के बीच कहा कि माता-पिता साक्षात् देवी देवता है उसमें ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश तीनों के गुण समाएं हुए हैं। जिस तरह से ब्रह्मा सृजन का काम करते हैं विष्णु पालन करता है और महेश गलत काम करने पर दंडित करते हैं ठीक उसी भूमिका में माता-पिता है। किस्मत वाले हैं जिन्हें जन्म से लगातार माता पिता लंबी आयु तक मिलते हैं। जिनके माता है पिता नहीं है उन्हें पिता का दर्द पूछिए तथा जिनके पिता है और माता नहीं है उन्हें मां क्या होती है वह दूसरे की मां में अपनी मां को ढूंढते हैं। माता पिता को ईश्वर ने अपने रूप में भेजा है। प्रतिदिन सुबह उठने के बाद अपनों से बड़ों का प्रणाम करना चाहिए। जिस तरह से रामचरित्रमानस में राम सुबह उठने के बाद सीधे पिता दशरथ एवं माता कौशल्या तथा अन्य बड़ों का आदर सहित प्रणाम करते थे। पंडित तिवारी ने आगे कहा कि अपने बच्चों में यह गुण जरूर डाल दीजिए कि वह हर किसी का सम्मान करें। इसके लिए हमें खुद आगे बढ़ना होगा। हम जो दृश्य बच्चों को दिखाएंगे वह वही सीखेगा इसलिए अच्छे कर्म कीजिए आपके बच्चे संस्कारवान अवश्य बनेंगे। मैं यह नहीं कहता कि अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर या फिर अन्य कोई बड़े ओहदा वाले बनाइए। परंतु एक संस्कारवान इंसान जरूर बनाना ताकि वह छोटे बड़े में कभी भेद न करें। इस दुनिया में सबका बराबर का स्थान है ईश्वर ने सबको समान रूप से बनाया है तो फिर अंतर किसलिए। उन्होंने दृष्टांत के माध्यम से बताया कि एक इंजीनियर बेटा अपने मां को वृद्धाश्रम में छोड़ आया कुछ दिन बीतने के बाद बड़ी जिद करके अपने बेटे को पास बुला लिया और उनसे कहा कि बेटा गर्मी बहुत तेज है यहां एक पंखा लगा देते इस पर बेटा ने तुनकते हुए कहा कि इस उम्र में पंखे का क्या करोगी। तब मां ने कहा कि बेटा मैं अपने लिए नहीं कह रही हूं। तुम मुझे इस उम्र में वृद्धाश्रम में छोड़ दिए हो। एक दिन ऐसा भी आएगा तुम भी बूढ़े होगे तब इसी जगह तुम्हें भी रहना पड़ेगा और तुम्हें गर्मी बहुत लगेगी मैं अपने लिए नहीं बल्कि तुम्हारे लिए पंखे की आवश्यकता महसूस कर रही हूं। बच्चे मां बाप से एक ही वस्तु को बार-बार पूछते हैं कि उनका नाम क्या है पिता बार-बार बताता है लेकिन वही जब बूढ़ा हो जाता है और अपने बेटे से पूछता है तो एक ही बार में झल्ला जाता है। मां नन्हे बालक बालिका के लात सहकर भी भोजन कराती है। बिस्तर गिला करने पर उन्हें सुखी कपड़े पर सुलाती है तथा खुद नीले कपड़े में ही सो जाती है मां का अपने बच्चों के प्रति समर्पण की महिमा का वर्णन नहीं किया जा सकता। इसलिए भूलकर भी कभी भी मां-बाप का अनादर ना करें। उन्हें हर सुविधा मुहैया कराएं और ईश्वर की समान पूजें। उन्होंने राम जन्म प्रसंग पर कहा कि राम का जन्म अनुशासन का पाठ पढ़ाती है। रामायण में राम के प्रत्येक चरित्र जीवन में उतारने योग्य है उन्होंने धैर्य, साहस एवं आत्मा विश्वास का परिचय दिया है। कृष्ण जन्म पर कहा कि कृष्ण की चंचलता जीवन को सुनहरा मार्ग दिखाती है। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे। धार्मिक भजनों पर लोग ताली बजाकर रसास्वादन कर रहे थे।