ब्रेकिंग न्यूज़ :दुनिया से जाते-जाते भागी देवी दो नेत्रहीनों का जीवन कर गई रौशन
”सुरेश यादव की रिपोर्ट”
बिलासपुर । बिलासपुर निवासी श्रीमती भागी देवी सलामतानी (87 वर्ष) का दुखद निधन हो गया, उनके मरणोपरांत उनके पुत्र राजा सलामतानी ने उनका नेत्रदान करवाने की इच्छा जाहिर की एवं हैंड्स ग्रुप से संपर्क किया।
हैंड्स ग्रुप से पंकज असरानी ने सिम्स के डॉक्टरों की टीम एवं नेत्रदान सलाहकार धर्मेंद्र देवांगन के साथ उनके निवास स्थल पहुंचकर सफल नेत्रदान करवाया।
हैन्ड्स परिवार भागी देवी सलामतानी और उनके पूरे परिवार को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद करता है ।
हैन्ड्स ग्रुप हमेशा से ही लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करने का कार्य करता रहा है ।पिछले कुछ वर्षों में हैंड्स ग्रुप ने 300 से अधिक सफल नेत्रदान करवाए हैं।
कोरोना कॉल की चुनौतियों के कारण पिछले कुछ वर्षों में नेत्र दाताओं की संख्या में कमी आई है, जिसकी वजह से स्थिति यह है की नेत्रहीन जो कि नेत्र ज्योति के इंतजार में कई महीनों से है,उनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है,परंतु इतनी संख्या में लोगों द्वारा अपनों के मरणोपरांत नेत्रदान नहीं करवाए जा रहे हैं। जिससे कि काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। नेत्र ज्योति का इंतजार कर रहे 8 वर्ष से 16 वर्ष के बच्चों की संख्या एक बड़ी मात्रा में है ।
हैंड्स ग्रुप समाज एवं शहर के सभी लोगों एवं उनके परिवारों से निवेदन एवं आह्वान करता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनों के मरणोपरांत उनके नेत्रों का दान करवाएं,ताकि मरणोपरांत दो चुटकी राख हो जाने वाले नेत्र अगर समय पर दान कर दिए गए तो वह किसी दो नेत्रहीनों के जीवन में नेत्र ज्योति ला सकते हैं।