ब्रेकिंग न्यूज़ : पुलिस बनकर आधी रात घर में घुसे , पूछताछ के बहाने एंबुलेंस में बैठाकर दो भाइयों को ले गए साथ ,एक लौटा दूसरे का अभी तक पता नहीं

Spread the love


”संजय चौबे”
बलौदाबाजार। जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में एंबुलेंस सवार चार लोगों ने स्वंय को पुलिस वाला बताकर आधी रात घर में घुसकर पूछताछ करने थाने ले जाने के बहाने दो भाइयों को जबरन उठाकर अपने साथ ले गए। और दोनों भाइयों के साथ जमकर मारपीट किया ,दोनों मे से एक मिल गया है लेकिन दूसरे का अभी तक पता नहीं चल सका। घटना की रिपोर्ट लवन चौकी में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कारी चौकी लवन बलौदा बाजार निवासी भारती साहू पति स्व. महेन्द्र साहू उम्र 45 वर्ष ने लवन चौकी कसडोल थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 16.09.2022 के रात्रि लगभग 01/30 बजे एम्बुलेंस क्रमांक सीजी 22 डब्लू 0531 में अज्ञात चार व्यक्ति उसके घर के सामने आकर दवाजा खोलवाये और स्वंय को थाना पलारी का सब इंस्पेक्टर एवं साथ में आये तीन लोगो को स्टाफ है कहकर बताया। उन्होंने कहा की पलारी थाना क्षेत्र से भागी हुई लड़की के संबंध में पुछताछ करने के लिए प्रार्थिया के दोनों लड़के यशवंत साहू, एवं मनोज साहू को साथ ले जा रहे है,और गाली गलौच मारपीट करते हुए दोनों लड़कों को एम्बुलेंस में बैठाकर ले गए। उनके जाने के बाद कुछ देर बाद प्रार्थिया परिवार के लोगों के साथ जब पलारी थाना पहुंचकर अपने बेटों के बारे में जानकारी ली। तब पता चला यहां पर किसी व्यक्ति को पुछताछ करने नहीं लाया गया है। उसके बाद दुसरे दिन सुबह 07/00 बजे यशवंत साहू अपने मोबाईल नंम्बर से प्रार्थिया के देवर गजानंद साहू के मोबाईल नंम्बर पर फोन कर बताया कि उन्हें डोंगरगढ़ लेकर आ गये है एम्बुलेंस से उन्हें रायपुर रेल्वे स्टेशन से बोलेरो वाहन मे बैठाकर ले आये है। तथा बोलेरो में डीजल डलवाने के लिए पैसे की मांग कर रहे है। इसके बाद प्रार्थिया ने अपने देवर के मोबाईल से फोन पे के माध्यम से यशवंत के मोबाईल नंम्बर में 5000 रूपये डलवाई । शुक्रवार की शाम लगभग 04-05:00 बजे उसी नम्बर से फोन लगाकर मनोज साहू बताया कि उन लोगों के साथ बहुत मारपीट किये है। और उसे हसौद थाना ले जा रहे है और यशवंत को कुम्हारी में उतार दिये है। तब प्रार्थिया गजानंद साहू, अश्वनी साहू, को हसौद थाना जिला जांजगीर चांपा भेजी तो वहां मनोज साहू थाना हसौद में मिला तो मनोज साहू एवं हसौद पुलिस वाले से पुछताछ करने पर पता चला की पुलिस थाना वाले किसी को नहीं लाये है। तब उसे पता चला की फर्जी पुलिस बनकर उसके दोनों बेटे को एम्बुलेंस वाहन क्रमांक सीजी 22 डब्लू 0531 मे बैठकर अज्ञात चार व्यक्तिों द्वारा अपहरण कर ले गये , उसका बेटा यशवंत साहू अभी तक घर वापस नही आया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात एम्बुलेंस वाहन क्रमांक सीजी 22 डब्लू 0531 में सवार लोगों के बिरुद्ध धारा 170,294,323 ,34,365 के तहत अपराध कायम कर मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.