ब्रेकिंग न्यूज़ : वकील के घर का ताला तोड़कर 6 लाख से अधिक की चोरी ,जांच में जुटी पुलिस
”संजय चौबे”
रायपुर । राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द इलाके में चोरों ने एक महिला वकील के घर का ताला तोड़कर 600000 से अधिक के सामान और नकदी रुपए चोरी कर लेने की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक तिवारी बिल्डिंग के पास शिव विहार बोरियाखुर्द निवासी मनीता साहू 33 वर्ष पिता द्वारका प्रसाद साहू ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वकील है ,15 सितंबर को रात्रि 08.00 बजे अपने सिनियर श्रीमती स्मिता पांडे के साथ सारनाथ एक्प्रेस से कोर्ट के लगभग 16 महिला अधिवक्ताओं के साथ बनारस उ. प्र. गई थी। जाते समय अपने मकान में ताला लगाकर अपने मोहल्ले के पडोसी भारती चंद्राकर को घर में मछली एवं कछुवा को दाना डालने हेतु चाबी देकर गई थी। 19.09.2022 को सुबह 09.00 बजे पडोसी श्रीमती भारती चंद्राकर ने उसे फोन करके आपके घर का मेन गेट का ताला नही लगा है और आपकी एक्टीवा भी नही दिखाई दे रही है। प्रार्थिया ने इसके पश्चात मोहल्ले में दुसरे पडोसी विनोद को फोन करके कहा कि चंद्राकर भाभी बता रही है कि मेरे घर में चोरी हुई है। जाकर देखिये तब उन्होने भी यह बताया कि आपके घर के सभी दरवाजा का ताला टुटा हुआ है चोरी हुई है। प्रार्थिया 20 सितंबर को वापस रायपुर आई घर जाकर देखी तो घर के मेन गेट का व सभी कमरे के दरवाजा का ताला टुटा हुआ था,घर का सामान बिखरा पडा हुआ था उपर हाल व कमरे का भी ताला टुटा हुआ था तथा सिगरेट पीने का टुकडा माचिस का जला हुआ तीली कमरे में पडा हुआ मिला। कमरे अंदर चार आलमारियों का भी लॉक टुटा हुआ था, अंदर का लाकर भी टुटा हुआ था आलमारी में रखे लेनेवो कंपनी का लेपटाप ग्रे कलर की 1 नग ,सैमसंग कंपनी का एंड्राईड मोबाईल 2 नग ,सैमसंग कंपनी का कीपेड मोबाईल 2 नग ,नोईस कंपनी घडी 1 नग ,होंडा एक्टीवा 3G क्रमांक CG04-LM-7646 ,सोनाटा कंपनी की घडी 1 नग,टाईटन कंपनी की घडी 1 नग ,नगदी 63,000 रूपये 500-500 की बंडल 50,000 रू. 100-100 की बंडल 10,000 रू. पर्स में रखे 3000 रू. ,सेल्वन कंपनी का हेडफोन , सोने के सिक्के 10-10 ग्राम की 3 नग , सोने की चेन 6 नग ,सोने की मंगलसूत्र 1 नग ,सोने की अंगूठी 14 नग,सोने की ब्रेसलेट जिसमें नग लगा है 3 नग , सोने की कडा 4 नग ,सोने की लटकन 6 नग ,चांदी की पायल मोटे 4 नग , चांदी की बिछिया 2 जोडी ,कल्चर मोती शिपी वाला 108 नग जुमला कीमती करीबन 6,00,000 रूपये नही थी। कोई अज्ञात चोर द्वारा मेरे घर का मेन गेट का ताला तोडकर घर अंदर प्रवेश कर अंदर कमरे का ताला तोडकर आलमारी में रखे उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।