ब्रेकिंग : आइटीबीपी में पदस्थ हवलदार के घर से पिस्टल और छह राउंड कारतूस चोरी,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love

भिलाई। आइटीबीपी में पदस्थ के एक हवलदार के घर से एक पिस्टल और छह राउंड कारतूस चोरी हुई है। घटना के समय शिकायतकर्ता व उसके परिवार के सदस्य घर पर ही थे। हवलदार नहाने के लिए बाथरूम में गया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात आरोपित ने घर में घुसकर पिस्टल और कारतूस चोरी कर लिया। घटना की शिकायत पर पुरानी भिलाई पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ के चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि बजरंग पारा भिलाई-3 निवासी शिकायतकर्ता मनोज कुमार पांडेय रायपुर जिले के खरोरा स्थित आइटीबीपी के 38वीं बटालियन में हवलदार आर्मोरर के पद पर पदस्थ है। शिकायतकर्ता की पत्नी किरण पांडेय शिक्षा विभाग रायपुर में पदस्थ है तो वो बच्चों के साथ वहीं पर रहती है। बजरंग पारा में हवलदार के पिता राजवल्लभ पांडेय, मां शांति देवी पांडेय और छोटा भाई पवन पांडेय रहते हैं। शिकायतकर्ता को अपने पिता के आंख का आपरेशन करवाना था।
इसलिए वो एक अक्टूबर से छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। पिता की आंख का आपरेशन करवाने के बाद वो 14 अक्टूबर को वापस घर आया। शिकायतकर्ता ने 0.32 इंच बोर का एक पिस्टल जारी करवाया है। जिसे वो अपने साथ ही रखता है। बुधवार को घर की सफाई चलने के कारण शिकायतकर्ता ने अपने पिस्टल, दो मैग्जीन समेत छह नग जिंदा कारतूस, पर्स, घड़ी और मोबाइल को नीचे वाले कमरे में कूलर के ऊपर के बाक्स में रखकर नहाने के लिए चला गया था।
नहाने के बाद वो नीचे आया तो बाक्स में पर्स, मोबाइल और घड़ी थी, लेकिन पिस्टल और कारतूस नहीं थे। शिकायतकर्ता ने परिवार से इसके बारे में पूछा तो किसी ने भी पिस्टल के बारे में जानकारी होने से इन्कार किया। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने पुरानी भिलाई थाना में जाकर शिकायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.