The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

स्कूली छात्राओं ने सड़क हादसों को रोकने के लिए बनाई स्मार्ट चश्मा

Spread the love

महासमुंद। महासमुंद जिले के पिथौरा की स्कूली छात्राओं ने सड़क हादसों को कम करने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। लंबे सफर के दौरान वाहन चालकों को आने वाली झपकी और इससे होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए स्कूल की बच्चियों ने स्मार्ट चश्मा तैयार किया है। बच्चों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को चुनने का ख्याल टीवी और अखबारों में नींद और झपकी से होने वाली दुर्घटनाओं की खबरों से आया था। इसके बाद उन्होंने सोचा कि कुछ किया जाए, जिससे सड़क हादसों को कम किया जा सके। लड़कियों ने ये चश्मा गाड़ी ड्राइव करते समय झपकी आने पर न केवल अलार्म बजा देगा बल्कि तेजी से वाइब्रेट होना भी शुरू हो जाएगा। अलार्म वाहन के रुकने तक जारी रहेगा। पिथौरा के संस्कार शिक्षण संस्थान व कन्या शाला की तीन छात्राएं पायल बरिहा, तेजस्वी डड़सेना और जीतिका डडसेना ने 3 महीने लगातार मेहनत के बाद इस स्मार्ट चश्मे को तैयार किया है। इसे तैयार करने में छात्राओं को संस्कार शिक्षण संस्थान के संचालक गौरव चंद्राकर का मार्गदर्शन मिला। छात्राओं ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को चुनने का ख्याल टीवी और अखबारों में नींद और झपकी से होने वाली दुर्घटनाओं की खबरों से आया था। छात्रों ने इसका नाम स्मार्ट चश्मा रखा है।इसे गाड़ी चलाते समय आसानी से पहना जा सकेगा। इसे पहनने के बाद गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति को जैसे ही झपकी आएगी, इसमें लगा सेंसर इसे डिटेक्ट कर लेगा और अलार्म बजने लगेगा. इसके साथ ही इस में लगी लाइट भी जलने लगेगी, जिससे चालक सतर्क हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *