आदर्श युवा क्लब भरूवाडीह कला,ने चलाया स्वच्छता अभियान
“शैलेश राजपूत की रिपोर्ट”
तिल्दा-नेवरा। विकासखंड तिल्दा-नेवरा के ग्राम पंचायत भरूवाडीह कला में गत दिनों आदर्श क्लब के द्वारा पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर एक आदर्श का परिचय दिया । वैसे तो उक्त ग्राम सामाजिक, धार्मिक रचनात्मक , एवं आध्यात्मिक कार्यो को लेकर क्षेत्र में काफी शुमार है । यहां पर छोटे बच्चों से लेकर युवा वर्ग के आलावा बुजुर्ग गण भी कोई न कोई प्रतिभा के धनी हैं । चाहे वह सामाजिक समरसता के क्षेत्र में हो या फिर लोक सांस्कृतिक से संबंधित हो कही न कही अपनी निपुणता के चलते गौरन्वित है । हालांकि यह पंचायत जनसंख्या के दृष्टि से काफी छोटा है ,लेकिन सामाजिक सद्भाव के मामले में उत्कृष्ट है । इस पंचायत के बच्चे ,बुढ़े भी छत्तीसगढ़ अंचल के तीज त्योहारों को भी बड़ी सादगी के साथ मिलजुल कर मनाते हैं । बताया जाता है कि धार्मिक , सांस्कृतिक , नैतिक एवं खेलकूद से लेकर रचनात्मक कार्यों में यह पंचायत प्रेरणादायक है । यहां के प्राथमिक स्कूल में भी अध्ययनरत बालक बालिकाएं स्कूल के अवकाश के दिनों में सार्वजनिक स्वच्छ्ता अभियान से लेकर प्रकृति को सजाया संवारने में सहभागिता निभाते हैं । एक आदर्श ग्राम के स्वरूप लिये इस पंचायत क्षेत्र में बिते दिन आदर्श युवा क्लब के युवा एवं युवतियों ने स्वच्छता अभियान चलाया । इस दरमियान पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01 के गली ,नाली एवं बाजार चौक की सफाई के साथ साथ सचिवालय प्रांगण को स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनाया । इस अभियान में आदर्श युवा क्लब के नरेन्द्र डहरिया, सुरेन्द्र डहरिया, ढालेन्द्र वर्मा, लक्ष्मी डहरिया, गुंजा साहू , ऐश्वर्या साहू, मनीषा साहू, यामिनी साहू, जानकी ध्रुव, दिनेश्वरी साहू, चेतना साहू , डिगेश्वरी साहू , सतवंतिन निषाद, सुमन डहरिया प्रमुख रूप से शरिक हुए ।