The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

पंचायत की समझाईश के बाद भी नहीं माना अतिक्रमणकारी 12 साल से अवैध अतिक्रमण कर होटल संचालित करने वाले पर गिरी गाज

Spread the love
“नरेश कुमार की रिपोर्ट”

कांकेर। ग्राम पंचायत नारा में अवैध अतिक्रमण कर संचालित होटल को राजस्व विभाग द्वारा बड़ी जद्दोजहद के बाद हटाया गया विदित हो कि ग्राम पंचायत नारा के मुख्य मार्ग में लगभग 1:30 डिसमिल शासकीय भूमि पर कुबेर निषाद पिता निखाद निषाद द्वारा 10 से 12 वर्षो से अतिक्रमण कर होटल संचालित किया जा रहा था जिसको लेकर ग्राम पंचायत द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने अतिक्रमण कारी को बार-बार हिदायत व नोटिस दी जाती रही है इसके बावजूद अतिक्रमण कारी कब्जा हटाने से इनकार करता रहा जिसके बाद ग्राम पंचायत नारा के ग्रामीणों व पंचायत पदाधिकारियों द्वारा इस मामले को लेकर राजस्व विभाग से लिखित शिकायत की गई जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम द्वारा इस अतिक्रमण को हटाने जुट गई राजस्व विभाग की टीम जैसे ही गांव में अतिक्रमण को हटाने की कोशिश की जा रही थी वैसे ही अतिक्रमणकारी व उसका परिवार इसका विरोध करने लगे कुछ घण्टो के उठा पटक व मान मन्नौल के बाद जेसीबी से अतिक्रमण को तोड़ा गया। जिसको लेकर कुछ देर तक गांव में परिवार व गांव वालों के बीच तनाव का माहौल भी देखने को मिला पंचायत पदाधिकारी व राजस्व विभाग की टीम भी अतिक्रमणकारी को समझाईश दी जिसके बाद होटल के सामान को ग्रामीणों द्वारा वहाँ से सुरक्षित हटाने के बाद जेसीबी से अतिक्रमण को तोड़ा गया। इस सबन्ध में कांकेर तहसीलदार आनंद नेताम ने बताया कि ग्राम पंचायत नारा में अतिक्रमण कर होटल संचालित करने की लिखित शिकायत के बाद राजस्व विभाग की टीम द्वारा ग्राम नारा पहुँच अतिक्रमणकारी को समझाईश देकर अतिक्रमण हटाया गया इस दौरान नायब तहसीलदार परमानंद बंजारे, पटवारी प्रफुल्ल वट्टी व पुलिस टीम भी मौजूद रहे।इस सबन्ध में ग्राम पंचायत सचिव भरत शाण्डिल्य ने बताया कि जिस जगह में अतिक्रमण हुआ है वहाँ व्यवसायिक कॉम्लेक्स बनना है जिसके लिए पूरी तैयारी हो गई है व काम भी बहुत जल्द शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *