The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

बहुआयामी विषयो पर जनसंवाद का सशक्त माध्यम बना मोदी के मन की बात कार्यक्रम- डीपेंद्र साहू

Spread the love
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में ग्राम अमलीडीह में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र में माल्यार्पण कर श्रध्दासुमन अर्पित किया। तत्पश्चात मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया। आज पीएम मोदी ने अनेक विषयों पर अपनी बात साझा किए जिसमे आज नेशनल वार मेमोरियल में अमर जवान ज्योति को सम्मिलित किया गया।छोटे बच्चो को साहसिक कार्य करने के लिए प्रधानमंत्री बाल पुरुष्कार दिया गया जिनसे उनमे देश भक्ति जागृत हो ।देश के पद्म पुरस्कारो में भारत के अनसन हीरोज़ को समिल्लित किया गया।पीएम मोदी को लिखे पोस्ट कार्डो में असम के कसी 7 वी कु.रिदिमा,उ.प्र.के नव्या , रायसेन के कु.भावना,चेन्नई के मोहम्मद इब्राहिम ,गोवा के लारेंस परेरा जी के कार्डो को पढा गया।स्वतंत्रता संग्राम में अपना अतुलनीय योगदान देने वाले अनसन हीरोज़ के बलिदानों को समाज जनों को बताने का अनुरोध किया।अर्जेंटीना में भारतीय संस्कृति का अनुसरण किया जाता है वहाँ पर एडा अल्फ़्रेड नामक महिला ने हस्तिनापुर फाउंडेशन की स्थापना की जिसके 40 हजार सदस्य भी है जिस संस्था ने 100 वैदिक किताबे एस्पेनिश भाषा मे लिखी है।स्वछता,वोकल फ़ॉर लोकल एवं आत्म निर्भर भारत के विषय पर भी प्रकाश डाला। आमदी मंडल के ग्राम अमलीडीह के बूथ क्रमांक 1 में डीपेंद्र साहू ने पहुँच कर सुनी मोदी जी की मन की बात साथ में बूथ के कार्यकर्ता गण भी शामिल हुए जिसमे सरपंच शिव दयाल,बूथ अध्यक्ष नरेंद्र साहू,गुणेश्वर साहू,संतोष कुमार,घुरसिंघ,उपसरपंच,जयनारायण,फलेश साहू,थनवार साहू,गुलाप साहू,ओमप्रकाश निर्मलकर,राम कुमार,छन्नूराम साहू,पवन कुमार,नरोत्तम एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्तिथ रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *