The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

ब्रेकिंग :जिले भर में सजा जुआ के फड़ पर पुलिस ने की कार्रवाई ,दर्जनों जुआरी गिरफ्तार ,नगदी 51 हजार से अधिक रूपए एवं ताशपत्ती जप्त

Spread the love

”संजय चौबे”
रायपुर।
दीपावली को लेकर जिले भर में जुआ के फड़ सज रहे है। पुलिस की कार्रवाई जुआ के खेल को उजागर कर रही है। राजधानी रायपुर के अलग -अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने रूपए -पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे दर्जनों जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा है।
उरला थाना पुलिस ने क्षेत्र में जुआ खेलते बीती रात जोगी तालाब चिखली घेराबंदी कर पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरी -सत्यमपुरी गोस्वामी पिता परमानंदपुरी गोस्वामी ,जयनारायण निषाद पिता मंशाराम निषाद ,खेलावन निषाद पिता दुखु निषाद अंजीतपुरी गोस्वामी पिता किशनपुरी गोस्वामी एवं ईश्वर निषाद पिता सुरज निषाद सभी आरोपी ग्राम चिखली उरला रायपुर छत्तीसगढ़ उरला आरोपियों के कब्जे से 7000 रूपए नगदी तथा ताशपत्ती जप्त किया है। वही उरला इलाके में अलग अलग जगह से 16 और जुआरियो को पकड़ा जिनके पास से कुल 8700 रूपए तथा ताशपत्ती जप्त की है।
इसी तरह अभनपुर थाना पुलिस ने 23 अक्टूबर को पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम सारखी चमारिन तालाब के पास सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग रूपये पैसे का हार जीत के दाव लगाकर जुआ खेल रहे लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा ,नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम जीतू साहू पिता मनीलाल साहू उम्र 28 वर्ष ग्राम सारखी ,रवि साहू पिता गुलबहार साहू उम्र 30 वर्ष ग्राम सारखी ,राजेन्द्र निमर्लकर पिता नोहर लाल उम्र 35 वर्ष ग्राम सारखी ,दिनेश साहू पिता मयाराम साहू उम्र 35 वर्ष ग्राम सारखी ,गैंदराम साहू पिता स्व0 गयाराम साहू उम्र 30 वर्ष ग्राम सारखी ,जनार्दन साहू पिता विश्वनाथ साहू उम्र 27 वर्ष ग्राम खोरपा थाना अभनपुर बताया। आरोपियों से 11,100 रूपये एवं फड से 3000 रूपये कुल जुमला 14,100 रूपये एवं 52 ताशपत्ती जप्त किया है।
खमतराई थाना क्षेत्र में 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर ताशपत्ती तथा नगदी 12000 हजार रूपए जप्त किया है।
आमानाका में तीन जुआरियों से 1060 रूपए और ताशपत्ती जप्त किया गया है।
मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीती रात 15 जुआरियो को जुआ खेलते घेराबंदी कर 52 ताशपत्ती और नगदी 8500 रूपए जप्त किया है।
पकड़े गए आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से मौके पर समक्ष गवाहन के गिरप्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *