The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

ब्रेकिंग :जंगली जानवर का शिकार करने लगाया था करंट, चपेट में आकर युवक की हुई थी मौत, 5 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

”सुरेश यादव की रिपोर्ट”
बिलासपुर।
बिलासपुर से सर्वे टीम आवधिक श्रमबल सर्वेक्षण हेतु ग्राम परसापानी चौकी बेलगहना आयी हुई थी, जो सर्वे के दौरान घने पहाड़ी क्षेत्रों के बहरीझिरिया में सर्वे कार्य में मदद हेतु ग्राम सरपंच द्वारा ग्रामीण गुलाब राम कोरवा पिता आत्माराम कोरवा उम्र 28 साल निवासी परसपानी को रास्ता दिखाने हेतु भेजा गया था। जो सर्वे के दौरान रात हो जाने एवं रास्ता भटक जाने पर परसापानी लौटते वक्त ढेलवापानी में अज्ञात शिकारियों द्वारा जंगली जानवरों के शिकार हेतु लकड़ी के खुटे एवं जी.आई. तार के माध्यम से 11 केवी विद्युत लाइन से करेन्ट लेकर लगाये गये जाल की चपेट में आने से गुलाब राम की मृत्यु हो गयी थी। उक्त मामले में थाना कोटा मर्ग पंचनामा कार्यवाही उपरान्त चौकी बेलगहना में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध गैर इरातन हत्या की धारा 304 (2) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ली गई। प्रकरण में बेलगहना पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध करने के तत्काल बाद त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर
आरोपी दिलेश्वर खाखा पिता स्व. जगदेव 32 वर्ष ग्राम ढेलवापानी परसपानी चौकी बेलगहना, महावीर तिर्की पिता धुन्ने तिर्की उम्र 37 वर्ष ग्राम ढेलवापानी परसपानी चौकी बेलगहना नन्दे कुजुर पिता बुधसाय कुजुर उम्र 36 वर्ष ग्राम ढेलवापानी परसपानी चौकी बेलगहना, शिवरतन कुजुर पिता छोटेएतोबा उम्र 45 वर्ष ग्राम ढेलवापानी परसपानी चौकी बेलगहना, सलीम कुजुर पिता छोटेलाल साथ उम्र 38 वर्ष ग्राम ढेलवापानी परसपानी चौकी बेलगहना से पूछताछ पर आरोपियों द्वारा 11 के वी बिजली तार से कनेक्शन लेकर जंगली सुअर एवं अन्य जानवरों के शिकार हेतु करेन्ट युक्त तार लगाना तथा तार की चपेट में आकर गुलाब राम की मृत्यु हो जाना बताए। आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त जी.आई. तार एवं लकड़ी का खूटा जप्त कर आरोपियों को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है अन्य आरोपियों की पतासजी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *