ब्रेकिंग:चखना दुकान चलाने वाले की कुएं मिली लाश,गले में गमछा कसकर बंधा तथा कनपटी पर है चोट के निशान,हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के मानाकैम्प थाना क्षेत्र अंतरगर्त बनरसी मार्ग में 4 नवंबर को कुएं के अंदर एक व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक के गले में एक गमछा बंधा हुआ तथा कनपट्टी में चोट के निशान मिले है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी विक्रम बर्मन पिता विरेन्द्र बर्मन उम्र 27 वर्ष निवासी 18 ब्लाक माना कैम्प रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह माना कैम्प में कोचिंग क्लास चलाता है। प्रार्थी का पिता बीरेन्द्र बर्मन नई जमीन से बनरसी जाने वाले मार्ग में मिलन सरकार के प्लाट के सामने रोड में चखना दुकान लगाते थे । 3.11.22 के सुबह 11.00 बजे उसके पिता चखना दुकान लगाए थे तब वह शाम को उन्हें टार्च पहुचाने गया था उस समय उसके पिता चखना दुकान में थे,रात्रि करीब 09.45 बजे खाना पहुचाने के लियें गया तो उस समय पिता चखना दुकान में नही थे तब आसपास खोजबीन किया तो आने जाने वाले रात्रि करीब 8 बजे से चखना दुकान में कोई नही होना बतायें। रात में आसपास में खोजबीन करने पर चखना दुकान से करीब 10-12 मीटर की दूरी पर प्रार्थी को उसके पिता का चप्पल और टार्च पडा हुआ मिला रात भर खोजबीन किया परन्तु पता नही चला। दूसरे दिन दोपहर करीब 12.05 बजे चखना दुकान के पास मिलन सरकार के खाली प्लाट में स्थित कुएं में संदेह के आधार पर लोहे का कांटा फसाकर खोजबीन करने पर प्रार्थी के पिता का शव पानी में डुबा हुआ मिला। जिसे बाहर निकाल कर देखा तो गले में काला गमछा कसकर बंधा हुआ तथा दाहिने भौं व कनपटी के पास चोट लगने से खून निकलर रहा था। गमछा के दुसरे छोर में भी फंदा जैसा गठान बंधा हुआ है जो संभवता हाथो को भी बांधा गया था। मृतक के गले में गमछे से बांधकर मारपीट कर किसी अज्ञात आरोपी द्वारा कुएं फेंक दिया होगा।