ब्रेकिंग :रायपुर आये विदेशी दंपत्ति के साथ उठाईगिरी,2 लाख 88 हजार रुपये के गहने एवं अन्य सामान से भरा सूटकेस लेकर लुटेरे भागे
”संजय चौबे”
रायपुर। रायपुर दोस्त से मिलने आये विदेशी दंपत्ति के साथ उठाईगिरी का मामला सामने आया है। 2 बाइक पर सवार नकाबपोश 3 अज्ञात बाइक सवार बदमाशो ने कार की डिग्गी से 2 सूटकेस लेकर फरार हो गये। चोरी गए बैग और सूटकेस में कुल 2 लाख 88 हजार रुपये के गहने एवं अन्य सामान थे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इंग्लैड में आईटी इंजीनियर का काम करने वाले केरल निवासी किरण शंकर 25 सितंबर को तिरूवनंतपुरम, केरल से अपनी जापानी मूल की पत्नी मिएको और अपनी बेटी अमेलिया के साथ रायपुर घूमने अपने दोस्त के पास आये थे और जोरा स्थित होटल मैरियट में रूके थे।
27 सितंबर को पीड़ित दंपत्ति अपना सामान लेकर होटल से चेकआउट किया और वापसी की फ्लाइट रात साढ़े 9 बजे होने के कारण अपने स्थानीय मित्र पंकज राजपूत के साथ रायपुर के आसपास घूमने का प्लान बनाया और नया रायपुर के मेफेयर रिसोर्ट में लंच करके चंपारण स्थित हनुमान जी के टीला मंदिर के दर्शन करने चले गये। वापस रायपुर आने के दौरान प्रार्थी के बेटी का डायपर बदलना था ,इसलिए बालको मेडिकल हास्पीटल नव रायपुर के पास रोड किनारे कार खडी करके उनकी पत्नी कार की डिक्की से डायपर और गीले टिश्यू लेकर फेंकने जा रही थी तब प्रार्थी बच्चा पकड़ा हुआ था। उसका दोस्त ड्राईवर की सीट पर था। अचानक उसे अपनी पत्नी जोर से चिल्लाने की आवाज़ सुना तब वह बाहर निकला तो देखा कि 2 बाइक में सवार 03 अज्ञात लोग कार की डिक्की से 02 सूटकेस निकाल कर भाग गए। इस उठाईगिरी में निम्नलिखित है सूटकेस (rimowa trunk) 02 नग, लैपटाप (apple macbook pro), सोने का चेन 03 नग, सोने की चुडी 04 नग, सोने का कंगन, कैमरा (Nikon D5600), कीमोनो जापानी पारंपरिक पोशाक, चूते (Jimmy Choo), टेबलेट (iPad pro), सोने की पायल एक जोडी, बच्चे का कमर चेन सोने, डायमंड पेंडेंट, कीमोनो जापानी पारंपरिक पोशाक जिसकी कुल कीमत 2,88,000 रूपये है।