ब्रेकिंग :रायपुर रेलवे स्टेशन में दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार ,30 किलों ग्राम गांजा जप्त
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में जीआरपी ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्राली बैग में रखा 30 किलों ग्राम गांजा जप्त किया गया है। जप्त गंजे की कुल कीमत 1 लाख 50 हजार बताई जा रही है। दोनों तस्कर यूपी के रहने वाले है।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन रायपुर के मेन गेट के सामने जिंदल गार्डन के पास गया। पुलिस को आते देखकर दोनो अपने-अपने पास रखे बैग को लेकर खिसकने का प्रयास कर रहे थे। जिन्हे रोककर पूछताछ किया गया । उप निरीक्षक सनातन थनापति के निर्देश पर एक व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम व पता सुनील त्रिपाठी वल्द स्व. मोतीलाल त्रिपाठी उम्र. 52 वर्ष निवासी- अंधावा थाना-महेवाघाट जिला-कौशाम्बी (उ.प्र) का रहने वाला बताया तथा उसके पास रखे ग्रे रंग के ट्राली बैग मे क्या है पूछने पर मादक पदार्थ गांजा रखा होना बताया तब उसे NDPS ACT के प्रावधानो का पालन करते हुए धारा 50, NDPS ACT का नोटिस देकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सहमति प्रदान करने ट्राली बैग चेक करने पर उसके मादक पदार्थ मिला जिसे तौलकर्ता को तलब कर नोटिस दिया गया। जिसके द्वारा तौल करने पर प्रत्येक पैकेट का वजन 1-1 कि.ग्रा का 13 पैकेट कुल 13 किग्रा गांजा बरामद हुआ जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है । जिसकी अनुमानित कीमत 65000 रूपए बताई जा रही है तथा पूछताछ पर अपना नाम व पता सर्वेश कुमार पिता स्व. बजरंग बहादुर सिंह उम्र. 33 वर्ष निवासी- अंधावा थाना-महेवाघाट जिला-कौशाम्बी (उ.प्र) के ट्राली बैग में 1-1 किग्रा का 17 पैकेट कुल 17 किग्रा गांजा कीमत 85,000/- का गांजा जप्त किया गया। दोनों आरोपियों को 11 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ NDPS ACT की धारा 20 बी के तहत करवाई की गई है।