Breaking-महिला समूह लोन फायनेंस का मासिक रिकवरी के 8 लाख 23 हजार रुपये शाखा से चोरी,जांच में जुटी पुलिस
”संजय चौबे”
रायपुर/रायगढ़।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्पन्दना स्फुर्ति फाईनेंशियल लिमिटेड शाखा का ताला खोलकर 8 लाख 23 हजार रुपये नगद चोरी कर लेने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुढार जिला शहडोल मध्यप्रदेश निवासी गौरव जैन उम्र 37 वर्ष पिता शरद कुमार जैन ने सारंगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह स्पन्दना स्फुर्ति फाईनेंशियल लिमिटेड में जोनल प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। जो रिजर्व बैंक आफ इंडिया से रजिस्टर्ड है। यह महिलाओं को समूह लोन फायनेंस कर मासिक रिकवरी करती है।9 मई 2022को सुबह लगभग 10:20 बजे क्षेत्रीय प्रबंधक रूपेश कुमार साहू के द्वारा सूचना मिली कि शाखा चन्द्रपुर ( टिमरलगा ) में वह जब फील्ड से वापिस आफिस पहूंचा तो पाया कि ब्रांच के सभी दरवाजे के ताले खुले हुये थे और जिस कमरे में बैग के अंदर 08 मई को क्लोजिंग कैश बैलेंस नगद रूपये 823030 ( आठ लाख तेईस हजार तीस रूपये ) पैसा रखा हुआ था जो गायब है। इस संबंध में प्रार्थी द्वारा सभी कार्यरत कर्मचारी शाखा प्रबंधक फील्ड आफिसर से पूछा तो बोले उन्होंने रुपये के बारे में जानकारी नही होना बताया। प्रार्थी ने संदेह जताया है कि उसके शाखा में कार्यरत कर्मचारियों में से किसी ने इस चोरी कि घटना को अंजाम दिया।
घटना की रिपोर्ट 10 मई को सुबह थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।