कोतवाली में रिश्वत खोरी, टीआई को जानकारी ही नही, एसपी ने की 5 जवानों को निलंबित
कवर्धा। शराब की अवैध बिक्री शहर में जोरो पर है। इसके बाद भी कोतवाली के जिम्मेदार टीआई कोई कार्रवाई नही कर रहे है। यसी ही एक मामले में शराब की अवैध बिक्री करने वाले को पकड़कर पुलिस कोतवाली थाना लेकर आई और उस शराब की बिक्री करने वाले से पैसा लेकर छोड़ने की सेटिंग करने लगे। इसकी भनक टीआई को तक नही लगी या टीआई को सब जानकारी थी यह सब सोचने वाली बात है। दरसअल कवर्धा पहुँचे IG के समक्ष प्रेस वार्ता के दौरान अवैध शराब प्रकरण मामले में लेनदेन कर मामले को रफा दफा करने की कोशिशों के सवाल और कोतवाली के सीसी टीवी फुटेज की जांच की बात की गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेन्द्र सिंह ने 10 व 11 मार्च की दरमियानी रात की जांच की गई। जिसमें जिम्मेदार पाए जाने पर अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही एवं अपराध क्रमांक 214 /2022 धारा 34(1)ख में संदिग्ध आचरण व अपराध को प्रश्रय दिए जाने के कारण कोतवाली में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक दिनेश झरिया , प्रधान आरक्षक सोहन लाल वर्मा , सजंय गुप्ताज़ आरक्षक संदीप शुक्ला, दामापुर के आरक्षक सुधीर शर्मा को निलंबित कर दिया। बहरहाल थाने में गैरकानूनी गतिविधियों व भ्रष्टाचार की शिकायतें लंबे समय से मिलती रही किंतु सीसीटीवी की जांच और मामला IG के समक्ष उठाये जाने के बाद हुई निलंबन की कार्यवाही। पुलिस अधिकछक ने 5 जवानों को निलंबित तो कर दिया गया है,लेकिन कोतवाली प्रभारी पर कोई करवाई नही हुई है। जबकि थाना परिसर में ही अवैध वसूली की जा रही है।