बेमौसम बारिश से ईंट व्यवसायियों को हुआ भारी नुकसान, शासन से की गईं मुवावजे की मांग
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी/कुरुद। विगत रात्रि से हो रही हुई बेमौसम बरसात से कुम्हार समाज के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मिली जानकारी के अनुसार ईंट व्यसायी सन्तोष प्रजापति के परखन्दा स्थित ईंट भट्ठे में अचानक हुई बेमौसम बारिश से बेहद नुकसान हुआ है, उन्होंने बताया की ईंट का धन्धा पिछले दो सालों में कोरोना काल की वजह से बहुत प्रभावित हुआ है।वैसे भी मंदी के दौर से कुम्हार समाज गुजर रहा है और ऊपर से बरसात की मार से समाज हलाकान है। सन्तोष प्रजापति का कहना है कि आने वाले समय भी है कुम्हार समाज के लोगों के लिए संकट भरा समय नज़र आ रहा है पिछले दो साल की बारिश से काफी नुकसान हुआ था अब तक कुम्हार समाज की किसी शासन-प्रशासन ने सुध नहीं ली और ना ही किसी तरह से कोई अनुदान मिला कुम्हार समाज के लोगों को मैं शासन प्रशासन से मांग करता हूं की इस आपदा की घड़ी में कुम्हार समाज के लोगों को आर्थिक सहायता दी जाए।