The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

प्री-बोर्ड परीक्षा निरस्त :कोर्स पूरा करने छुट्टी के दिन भी लगेंगी कक्षाएं

Spread the love

रायपुर । माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं में दो सप्ताह ही शेष हैं। लंबे अंतराल के बाद छात्र ऑफलाइन मोड में परीक्षा दिलाने जा रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर जहां परीक्षा केंद्रों में अपने स्तर पर कई तरह की तैयारियां की जा रही हैं। वहीं स्कूलों में भी कोर्स पूरा करने और बचे हुए दिनों का इस्तेमाल रिवीजन करने में किया जा रहा है। वक्त की कमी पर्चे ऑफलाइन ही,दो साल बाद सेंटर में परीक्षा देंगे छात्र को देखते हुए अधिकतर स्कूलों में प्री-बोर्ड नहीं लिए जाने का फैसला किया गया है। रायपुर जिले में 38 दिनों के बाद सोमवार से स्कूल खुले हैं। शेष पेज 13 पर 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम ही इस बार बोर्ड परीक्षाओं में 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम से ही सवाल पूछे जाएंगे। कई महीनों तक स्कूल बंद रहने और ऑनलाइन कक्षाओं में गति कम होने के कारण पाठ्यक्रम का इतना हिस्सा भी कई स्कूलों में पूरा नहीं हो सका है। सिलेबस पूरा करने और छात्रों के डाउट क्लियर करने के लिए अब रविवार को भी कक्षाएं लगाई जाएंगी। कुछ दिनों पूर्व हुई प्राचार्यों की बैठक में इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए थे।छात्रों का प्रदर्शन बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर हो, इसके लिए अन्य प्रयास भी करने कहा गया है। सीबीएसई स्कूलों में होगी प्री – बोर्ड परीक्षा सीबीएसई के दूसरे टर्म की परीक्षा अप्रैल माह में है। सीबीएसई छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं में अभी पर्याप्त वक्त है। अधिकतर सीबीएसई स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्री बोर्ड लिए जाने की तैयारी है, ताकि छात्रों की तैयारी बेहतर तरीके से हो सके। दूसरे टर्म की प्रायोगिक परीक्षाएं भी अप्रैल के पहले ली जाएगी। दूसरे टर्म में पहले टर्म की तरह वैकल्पिक प्रश्न ना पूछकर थ्योरी प्रश्न पूछे जाने की तैयारी है। अप्रैल की परीक्षा दिसंबर की तुलना में कठिन होगी। इसलिए भी तैयारियों के लिए प्री- बोर्ड पर्चे यहां लिए जाएंगे। स्कूल खुलने के साथ ही बोर्ड कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। जनवरी माह में ये परीक्षाएं ली जानी थी, लेकिन शालाएं बंद होने के कारण इनका आयोजन नहीं हो सका। रायपुर के इतर अन्य जिलों में जहां जनवरी में भी स्कूल खुले थे , वहां प्री – बोर्ड परीक्षाएं ली जा रही हैं । गौरतलब है कि प्रदेश में दसवीं की परीक्षाएं 3 मार्च से तथा बारहवीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *