The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhSports

राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स के पदक विजेता खिलाड़ियों का बृजमोहन अग्रवाल ने किया सम्मान

Spread the love


रायपुर । भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को पदक दिलाने वाले रायपुर के खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए कहा कि आप सब ने छत्तीसगढ़ का जो मान एवं सम्मान बढ़ाया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। छत्तीसगढ़ की जनता आपका सदैव ऋणी रहेगी।
41वीं राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप दिनांक 20 मई से 22 मई 2022 तक अन्ना स्टेडियम कोड्डालुर (तमिलनाडु) में आयोजित प्रतियोगिता में रायपुर के 35+ तुलसी साहू 800 मी. 1500 मी. एवं 10,000 मी. दौड़ में कास्य पदक, 50+ विमल बेरा 400 मी. एवं 800 मी. दौड़ में कास्य पदक, 60+ पवन धनगर 1500 मी. 5000मी. एवं 10000 मी. दौड़ में स्वर्ण पदक 60+ एम. तिग्गा 800 मी. कास्य पदक एवं 10,000 मी. दौड़ में रजत पदक, 80+ शंकर तंबोली 800 मी. कांस्य पदक एवं 1500 मी. दौड़ में रजत पदक तथा महिला वर्ग में 60+ श्रीमती संध्या सवई 100, 200 एवं लम्बी कूद में कास्य पदक प्राप्त किये। उक्त प्रतियोगिता में लगभग 17 राज्य के विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 1850 महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों ने भाग लिये। छत्तीसगढ़ को 15 स्वर्ण, 8 रजत एवं 20 कास्य पदक प्राप्त हुआ।
आज सभी पदक विजेता खिलाड़ियों ने बृजमोहन अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात की पदक विजेता खिलाड़ियों को बृजमोहन अग्रवाल ने पदक पहनाकर उनका सम्मान किया व प्रदेश को गौरव दिलाने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *