चंगोराभाठा-मठपुरैना में 76 लाख 50 हजार के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया बृजमोहनअग्रवाल ने
रायपुर।भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भक्त माता कर्मा वार्ड चगोराभाठा व चंद्रशेखर आजाद वार्ड मठपुरैना में 76 लाख 50 हजार रुपये के विभिन्न निर्माण कामों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि रायपुर का विकास अवरुद्ध हो गया है निर्माण के काम बंद हो रहे हैं महानगर के स्वरूप की ओर बढ़ता रायपुर पिछले साढ़े 3 सालों में विकास के लिए तरस रहा है। पिछले सरकार के द्वारा चालू किए गए काम ही अभी चल रहे हैं। दूसरी ओर रायपुर शहर की गरीब जनता को मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत मिशन के तहत घर-घर नल से मीठा पानी सहित केंद्र सरकार की योजनाएं इनकी लापरवाही के चलते रायपुर शहर सहित छत्तीसगढ़ में दम तोड़ रही है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि पिछले साल 3 सालों में रायपुर विकास के बजाय अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। हत्या, डकैती, लूट चोरी आम बात हो गई है। गली-गली में अपराध हो रहे हैं। अपराधियों में शासन एवं प्रशासन का डर समाप्त हो गया है और जनता भयभीत है की क्या इसी दिन के लिए हमने सरकार चुनी थी आप सबको अब इस दिशा में सोचना पड़ेगा और इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। शांत छत्तीसगढ़ अशांति का गढ़ बनते जा रहा है।
श्री अग्रवाल ने भक्त माता कर्मा वार्ड में विधायक निधि से निर्माणाधीन दंतेश्वरी प्रांगण भाटागांव के पास रंगमंच निर्माण 5 लाख, 65 घर के पास रंग मंच निर्माण 2.5 लाख, शिव नगर में चौहान दुकान के पास मोहन वर्मा गली में सामुदायिक भवन निर्माण 3 लाख व बी एस यू पी कॉलोनी दर्री तालाब के पास सामुदायिक भवन के पास चबूतरा एवं रंगमंच निर्माण 3 लाख के निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने वार्ड के विकास के लिए विधायक विकास निधि से ₹20 लाख और देने की घोषणा की।
श्री अग्रवाल ने चंद्रशेखर आजाद वार्ड मठपुरैना में विधायक निधि से 7 लाख रुपये से पटेल चौक में रंगमंच व भवन निर्माण, 5 लाख से अयोध्या नगर मठपुरैना सामुदायिक भवन व 51 लाख रुपये से मठपुरैना स्थित डबरी बंधवा तालाब का सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल छगन चौबे, पार्षद उत्तम साहू, सावित्री साहू, डॉ बिहारी साहू, यादराम साहू, मोहन वर्मा, राकेश सिंह, रतिराम साहू, अंबर अग्रवाल, राज गायकवाड, शांता, केदार धनगर, शैलेश खरे, सरिता बोपचे, जयदेव देवांगन, अजय ठाकुर, शशि साहू, गजानन मिश्रा, सरस्वती आडिल, केशव यादव, अनिल वर्मा, सुशील ध्रुव, लीलावती वैष्णव, गुणवंत साहू, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।