बजट ने बढ़ाई आम लोगों की चिंता : कांग्रेस
धमतरी। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट किसानों, मजदूरों, छोटे व्यवसायियों के लिये निराशाजनक बजट है। बजट ने आम जनता की चिंता बढ़ा दी है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि एक साल से भी अधिक दिनों तक किसान आन्दोलनरत रहे। सरकार ने तीन काले कानून तो वापस किए परन्तु किसानों की मांग थी कि सभी कृषि फसलों की एमएसपी रेट का निर्धारण हो। मगर इस बजट में न तो इसका कोई प्रावधान है न ही आंबटन किया गया है। कर्मचारियों, मध्यम परिवार एवं छोटे व्यापारियों के लिये इनकम टेक्स में किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई है। पहले ही भाजपा के घोषणा पत्र में दो करोड़ लोगों को रोजगार का वादा किया गया था परन्तु इस बजट में 60 लाख युवाओं को रोजगार देने का बजट में प्रावधान रखा गया है। शायद यह भी युवाओं के लिये जुमला साबित मत हो। कोरोनाकाल में किसान, मजदूर, छोटे व्यवसायी को काफी नुकसान हुआ। उसके लिये बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया है। शरद लोहाना और मोहन लालवानी ने कहा कि बजट में छतीसगढ़ के लिये विशेष ध्यान नहीं रखा गया। बजट में न कोई योजना न कोई उद्योग न ही किसी प्रकार का विशेष बजट में प्रावधान रखा गया है। पेट्रोल, डीजल को जीएसटी में नहीं लाया गया है। जिससे और महंगाई बढ़ेगी। किसानों, मजदूरों, मध्यम परिवारों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी।