बजट प्रतिक्रिया: बेरोजगारी भत्ता की घोषणा से युवाओं में हर्ष
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किए गए बजट में बेरोजगार युवाओं के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा से युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। कसडोल निवासी साहिल यादव एवं खम्हरिया यदु निवासी राजकुमार घृतलहरे ने बताया कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए 25 सौ रूपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है वह काफिले तारीफ एवं ऐतिहासिक कदम है। बेरोजगारी भत्ता के लिए युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार प्रकट किया है।